ऐसी कौन सी टीशर्ट पहनकर विपक्षी सदस्य पहुंचे सदन? ओम बिरला को आ गया गुस्सा, मचे बवाल का देखें Video
Advertisement
trendingNow12687470

ऐसी कौन सी टीशर्ट पहनकर विपक्षी सदस्य पहुंचे सदन? ओम बिरला को आ गया गुस्सा, मचे बवाल का देखें Video

DMK members wearing Delimitation slogans T-shirts: सदन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमे  विपक्षी दल के सांसद नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर लोकसभा में पहुंचे. इसे देख अध्यक्ष ओम बिरला नाराज हो गए. आप भी देखें वीडियो और समझें जानें क्या है पूरा मामला.

 

ऐसी कौन सी टीशर्ट पहनकर विपक्षी सदस्य पहुंचे सदन? ओम बिरला को आ गया गुस्सा, मचे बवाल का देखें Video

Parliament Video: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को गुरुवार को विपक्षी सदस्यों पर खूब गुस्सा आया और सदस्यों को चेतावनी भी दी है. बिरला ने कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखना सभी का कर्तव्य है और जो भी इस मर्यादा का उल्लंघन करेगा, उसे सख्ती से रोका जाएगा. सबसे पहले देखें वह वीडियो जिसमें ओम बिरला हो रहे हैं नाराज.

बिरला ने कहा, "सदन की कार्यवाही नियमों और गरिमा से चलनी चाहिए.अगर आप टी-शर्ट पहनकर आएंगे और नारे लगाएंगे, तो सदन की कार्यवाही नहीं चल सकती. उन्होंने विपक्षी सदस्यों से यह भी कहा कि अगर वे कार्यवाही को बाधित करने के लिए आए हैं, तो उन्हें सदन से बाहर जाना चाहिए. बिरला ने स्पष्ट रूप से कहा कि सदन की मर्यादा बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है और अगर कोई बड़ा नेता भी इसे तोड़ेगा, तो वे उचित कदम उठाएंगे.

क्या है पूरा मामला?
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के सदस्य गुरुवार को नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर लोकसभा पहुंचे, जिस पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने संसदीय गरिमा का हवाला देते हुए विरोध जताया और फिर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही एक बार के  स्थगन के बाद अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.

 डीएमके के सदस्य परिसीमन के विषय पर नारे लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर सदन में पहुंचे थे. सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर बिरला ने डीएमके के सदस्यों को लोकसभा की मर्यादा की याद दिलाई. साथ ही सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों ने भी आपत्ति जताई थी. तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी की मांग है कि जनसंख्या के आधार पर परिसीमन नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे उन प्रदेशों को लोकसभा सीटों के संदर्भ में नुकसान होगा जिन्होंने प्रभावी ढंग से जनसंख्या नियंत्रण किया है.

विपक्षी सदस्यों के टीशर्ट में आखिर क्या लिखा था?
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले डीएमके सांसद टी शिवा संसद में एक टी-शर्ट पहनकर पहुंचे, जिस पर लिखा था, “निष्पक्ष परिसीमन, तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा.” उन्होंने कहा, “तमिलनाडु निष्पक्ष परिसीमन पर जोर दे रहा है. इससे करीब 7 राज्य प्रभावित होंगे, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इसलिए हम निष्पक्ष परिसीमन की मांग को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रख रहे हैं.”

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;