मयूर शुक्ला, लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) की 'थप्पड़बाज' लड़की प्रियदर्शनी नारायण (Priyadarshani Narayan) के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस (Police) ने कमर कस ली है. पुलिस ने प्रियदर्शनी से पूछताछ करने के बाद चार्जशीट तैयार कर ली है. लेकिन प्रियदर्शनी का कहना है कि वह अब मामला सुलह करके निपटाना चाहती है.


एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रियदर्शनी ने क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रियदर्शनी ने कहा कि मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से किसी का करियर खराब हो. मैं नहीं चाहती कि मेरा करियर खराब हो. ये मामला सुलह से निपट जाए तो ही बढ़िया है. लड़ाई-झगड़ा आगे नहीं बढ़ाना, ये मुझे बेटर लगता है.


प्रियदर्शिनी को करियर खराब होने का है डर


जब ज़ी मीडिया के रिपोर्टर ने प्रियदर्शनी ने सवाल पूछा कि क्या आपको अपना करियर खराब होने का डर ज्यादा है? तो उन्होंने कहा कि हां मुझे करियर खराब होने का डर ज्यादा है. मुझे एक बेगुनाह को भी बचाना है. वो (ड्राइवर) भी किसी का बच्चा है. किसी के परिवार का हिस्सा है तो उनके खातिर मैं ऐसा करना चाहती हूं.


ये भी पढ़ें- लियोनेल मेसी को क्यों छोड़ना पड़ा FC बार्सिलोना, जानिए वजह


प्रियदर्शनी ने क्यों नहीं की क्रास एफआईआर?


प्रियदर्शनी ने आगे कहा कि मैंने कुछ सोच कर ही क्रास एफआईआर नहीं की है क्योंकि वो गरीब है. पैसे उसके पास कम हैं. फैमिली सपोर्ट भी कम हो सकता है. गलती किसी की भी हो, जान किसी की नहीं जानी चाहिए. उसने भी कोशिश की और मैंने भी कोशिश की.

VIDEO-

बता दें कि शनिवार को कृष्णा नगर थाने में आरोपी प्रियदर्शनी को बुलाया गया था. पुलिस ने उससे पूछताछ की. बताया जा रहा है कि पुलिस ने प्रियदर्शनी के पड़ोस में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की है.


ये भी पढ़ें- मजबूर हुए इमरान: पाकिस्तान में तोड़े गए हिंदू मंदिर को लेकर आई ये बड़ी खबर


जान लें कि हाल ही में प्रियदर्शनी ने लखनऊ के कृष्णा नगर थाना इलाके में एक कैब ड्राइवर को सड़क पर सरेआम पीटा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.


LIVE TV