3 साल में कम हुई 152 करोड़ की संपत्ति, फिर भी 308 करोड़ के मालिक; देखिए AAP नेता की रईसी
Advertisement
trendingNow12812847

3 साल में कम हुई 152 करोड़ की संपत्ति, फिर भी 308 करोड़ के मालिक; देखिए AAP नेता की रईसी

Ludhiana West Upchunav Result: पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) ने कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु को 10 हजार से अधिक वोटों से मात दी है. इसके बाद संजीव अरोड़ा पंजाब के सबसे धनी विधायक बन गए हैं.

3 साल में कम हुई 152 करोड़ की संपत्ति, फिर भी 308 करोड़ के मालिक; देखिए AAP नेता की रईसी

AAP Leader Sanjeev Arora Net Worth: पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) ने जीत दर्ज की है. चुनाव में जीत के साथ संजीव अरोड़ा पंजाब के सबसे धनी विधायक बन गए हैं. संजीव अरोड़ा ने चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति ₹278.5 करोड़ की घोषित की थी. जबकि, उनकी पत्नी संध्या अरोड़ा और फैमिली की संपत्ति को शामिल करने के बाद संजीव अरोड़ा की कुल संपत्ति ₹308 करोड़ से अधिक हो जाती है.

₹268.2 करोड़ की चल संपत्ति, 10.4 करोड़ की अचल संपत्ति

संजीव अरोड़ा द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार, उनकी चल संपत्ति ₹268.21 करोड़ है. इन संपत्तियों में ₹78,845 नकद, ₹2.71 करोड़ बैंक में जमा और ₹254 करोड़ बॉन्ड, शेयर, म्यूचुअल फंड के अलावा अन्य जगहों पर निवेश शामिल हैं. इसके अलावा संजीव अरोड़ा के पास एक टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी है, जिसकी कीमत ₹38.06 लाख है. उनकी अचल संपत्ति ₹10.36 करोड़ है, जबकि उनकी घोषित देनदारियां ₹19.43 करोड़ हैं. चुनावी हलफनामे के अनुसार, संजीव अरोड़ा की पत्नी संध्या अरोड़ा की संपत्ति 23.53 करोड़ रुपये है, जबकि चुनावी एफिडेविट में उन्होंने हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (HUF) की संपत्ति 6 करोड़ बताई है.

3 साल में कम हो गई 152 करोड़ संपत्ति

संजीव अरोड़ा की मौजूदा संपत्ति (Sanjeev Arora Property) 308 करोड़ रुपये है, जो पिछले 3 सालों में करीब 152 करोड़ रुपये कम हो गई है. साल 2022 में राज्यसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट के अनसुार, संजीव अरोड़ा के पास 460 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति थी, जबकि उनकी देनदारियां करीब 37 करोड़ रुपये थीं. 

संजीव अरोड़ा बने पंजाब के सबसे अमीर विधायक

संजीव अरोड़ा ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता और मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह को पीछे छोड़ दिया है, जो इससे पहले पंजाब के सबसे अमीर नेता थे. कुलदीप सिंह ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों में ₹238 करोड़ की संपत्ति घोषित की थी, जिसमें ₹203.88 करोड़ की चल संपत्ति और लगभग ₹34 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल थी, जो मुख्य रूप से मोहाली और लुधियाना में है.

पेशे से बिजनेसमैन हैं संजीव अरोड़ा

संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) पेशे से बिजनेसमैन हैं और पिछले 30 साल से बिजनेस कर रहे हैं. उनकी कंपनी भारत के सामान का अमेरिका में निर्यात करने का काम करती है. रिपोर्ट के अनुसार, साल 1986 में संजीव अरोड़ा ने रितेश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ कारोबार शुरू किया था और अमेरिका के वर्जीनिया में अपना पहला एक्सपोर्ट ऑफिस खोला था. बताया जाता है कि साल 2006 में उन्होंने रियल एस्टेट में भी कदम रखा था.

तो क्या राज्यसभा जाएंगे अरविंद केजरीवाल?

लुधियाना (पश्चिम) विधानसभा सीट पर उपचुनाव में संजीव अरोड़ा की जीत के बाद राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल राज्यसभा में उनकी जगह ले सकते हैं. मौजूदा वक्त में संजीव अरोड़ा राज्यसभा सांसद भी हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी चुनाव हार गई थी और केजरीवाल को भी अपनी सीट पर शिकस्त मिली थी. इस हार के बाद अरविंद केजरीवाल लगातार पंजाब में सक्रिय हैं. हालांकि, पार्टी इस बात से इनकार करती है कि केजरीवाल राज्यसभा जा रहे हैं.

संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस के भारत भूषण को हराया

लुधियाना (पश्चिम) विधानसभा सीट पर 19 जून को मतदान हुआ था, जिसमें 1.74 लाख मतदाताओं में से 51.33 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जनवरी में आम आदमी पार्टी विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु को हराया है. भारत भूषण आशु 2012 से दो बार इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में आशु को उनके दोस्त से राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बने 58 वर्षीय गोगी ने 7512 वोटों के अंतर से हराया था.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;