Ludhiana By Poll Result Live: लुधियाना सीट में AAP की बड़ी जीत, संजीव अरोड़ा ने दस हजार वोटों से लहराया परचम
Advertisement
trendingNow12812708

Ludhiana By Poll Result Live: लुधियाना सीट में AAP की बड़ी जीत, संजीव अरोड़ा ने दस हजार वोटों से लहराया परचम

Ludhiana By Election Results Live:  लुधियाना पश्चिमी विधानसभी सीट में हुए उपचुनाव को लेकर वोटों की गिनती हो चुकी है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजीव अरोड़ा ने जीत हासिल की है.  

 Ludhiana By Poll Result Live: लुधियाना सीट में AAP की बड़ी जीत, संजीव अरोड़ा ने दस हजार वोटों से लहराया परचम

Ludhiana By Election Result 2025 Live Updates: पंजाब के लुधियाना पश्चिमी विधानसभा सीट में 19 जून 2025 को उपचुनाव हुआ था. आज इसकी मतगणना चली थी. अब चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है. बता दें कि आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा ने जीत हासिल कर ली है. वह पिछले कई घंटों से बढ़त बनाए हुए थे. वहीं कांग्रेस के भरत भूषण आशू दूसरे पायदान पर रहे.  

आम आदमी पार्टी ने बढ़ाई बढ़ते 
भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक 14 में से 14वें राउंड तक की हुई गिनती में आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा को कुल 35179 वोट मिले. उन्होंने 10637 वोटों से जीत हासिल की. वहीं वहीं कांग्रेस के भरत भूषण आशू 24542 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. लुधियाना पश्चिमी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी जीवन गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें कुल 20323 वोट ही मिले. 

ये भी पढ़ें- 'जहाज उड़ाने लायक नहीं हो जाकर चप्पल सीलो...', इंडिगो के कर्मचारी ने लगाया जातिगत भेदभाव का आरोप, कहा- जबरन काटी सैलरी

प्रचार में जुटे थे नेता 
बता दें कि लुधियाना पश्चिम उपचुनाव को इस साल विधानसभा चुनाव का सेमिफाइनल कहा जा रहा था. चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, भाजपा और कांग्रेस इन चारों पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी थी. AAP प्रत्याशी संजीव अरोड़ा के चुनाव जीतने पर पार्टी का आगे के विधानसभा चुनाव के लिए दावा मजबूत हो गया है. उनके प्रचार के लिए खुद अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम मनीष सिसोदिया और पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने कमान संभाली थी. 

ये भी पढ़ें- बम गिरने के कुछ मिनट पहले तक थे कन्फ्यूज? फिर ट्रंप ने कब लिया ईरान पर हमला करने का फैसला? जेडी वेंस ने किया खुलासा

कम हुआ मतदान 
बता दें कि लुधियाना पश्चिम उपचुनाव का परिणाम दोपहर को जारी हो गया है.19 जून 2025 को यहां हुए मतदान का रुझान बेहद कम देखने को मिला था. यहां केवल 51.33 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. वोटों की गिनती घुमारमंडी स्थित खालसा कॉलेज फॉर वीमेन में सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई थी. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;