Lufthansa flight: हैदराबाद लैंड करने वाली आसमान में ही क्यों मंडराती रही लुफ्थांसा प्लाइट? यू-टर्न लेकर जर्मनी लौटी तो उठ रहे कई सवाल
Advertisement
trendingNow12802492

Lufthansa flight: हैदराबाद लैंड करने वाली आसमान में ही क्यों मंडराती रही लुफ्थांसा प्लाइट? यू-टर्न लेकर जर्मनी लौटी तो उठ रहे कई सवाल

Lufthansa flight to Hyderabad returns to Frankfurt: अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन हादसे के बाद बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों पर खूब सारे सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच लुफ्थांसा प्लाइट को जमीन पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई, जानें पूरी खबर.

Lufthansa flight: हैदराबाद लैंड करने वाली आसमान में ही क्यों मंडराती रही लुफ्थांसा प्लाइट? यू-टर्न लेकर जर्मनी लौटी तो उठ रहे कई सवाल

Lufthansa flight to Hyderabad returns: हैदराबाद के लिए रविवार को फ्रैंकफर्ट से उड़ान भरने वाली लुफ्थांसा की फ्लाइट (LH752) को बीच रास्ते से यू-टर्न लेकर वापस फ्रैंकफर्ट लौटना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक, इस बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर ने उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही वापसी की. हालांकि, फ्लाइट के लौटने की सटीक वजह अभी तक साफ नहीं हुई है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली लुफ्थांसा की फ्लाइट LH752 को रविवार शाम को बीच रास्ते से यू-टर्न लेकर वापस फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट लौटना पड़ा. ये फ्लाइट जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से दोपहर करीब 2:15 बजे रवाना हुई थी और इसे सोमवार सुबह हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था. लेकिन, कुछ घंटों की उड़ान के बाद विमान ने रास्ता बदल लिया और वापस जर्मनी लौट गया.

क्यों लौटी लुफ्थांसा की फ्लाइट?
लुफ्थांसा एयरलाइंस ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "हमें हैदराबाद में उतरने की अनुमति नहीं मिली थी, इसलिए विमान को वापस फ्रैंकफर्ट लौटना पड़ा." हालांकि, इस बारे में और विस्तार से जानकारी नहीं दी गई कि आखिर अनुमति क्यों नहीं मिली. कुछ खबरों में कहा गया कि विमान को बम की धमकी मिलने की वजह से वापस बुलाया गया, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

लुफ्थांसा की फ्लाइट के साथ हुआ क्या?
फ्लाइट LH752 ने फ्रैंकफर्ट से दोपहर करीब 2:15 बजे उड़ान भरी थी और इसे सोमवार सुबह हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था. लेकिन, उड़ान के कुछ घंटों बाद विमान ने रास्ता बदला और शाम 5:30 बजे फ्रैंकफर्ट वापस उतर गया. हैदराबाद के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इसकी सूचना दी गई थी. लुफ्थांसा ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें फ्रैंकफर्ट में होटल में ठहराया गया. फ्लाइट को सोमवार सुबह फिर से हैदराबाद के लिए रवाना करने की तैयारी थी.

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों पर उठे सवाल
हाल ही में अहमदाबाद में हुए एक हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों पर खूब सारे सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है ‌कि इसी दिन एक और घटना सामने आई जब एयर इंडिया एक्सप्रेस की कोलकाता-हिंडन फ्लाइट को तकनीकी खराबी की वजह से देरी हुई. एयरलाइन ने यात्रियों को मुफ्त रीशेड्यूलिंग या रिफंड का विकल्प दिया और असुविधा के लिए माफी मांगी. ये घटनाएं विमानन क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही हैं.

मामले में जांच जारी
फ्लाइट के यू-टर्न की असल वजह जानने के लिए जांच शुरू हो चुकी है. क्या ये तकनीकी खराबी थी, सुरक्षा अलर्ट था, या कोई और कारण? भारतीय और जर्मन अधिकारी इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं. लुफ्थांसा ने कहा है कि वो यात्रियों की सुरक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दे रही है और जल्द ही स्थिति साफ होगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;