Corona Vaccine की दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित हुई लेडी डॉक्टर, जानें क्यों हुआ ऐसा
Advertisement

Corona Vaccine की दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित हुई लेडी डॉक्टर, जानें क्यों हुआ ऐसा

मध्य प्रदेश में जबलपुर के सरकारी गांधी मेडिकल कॉलेज की 48 वर्षीय डॉक्टर को कोरोना टीके (Corona Vaccine) के पहली खुराक 16 जनवरी को मिली थी, जबकि दूसरी खुराक एक मार्च को मिली.

प्रतीकात्मक तस्वीर

जबलपुर: मध्य प्रदेश में जबलपुर के सरकारी गांधी मेडिकल कॉलेज की एक वरिष्ठ महिला डॉक्टर कोविड-19 के टीके की दोनों खुराक लेने के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. डॉक्टर के करीबी लोगों ने कहा कि डॉक्टर का मानना था कि टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है और संभवत: इसी लापरवाही के चलते उन्हें टीका लगाने के बावजूद संक्रमण हुआ है.

1 मार्च को लगी थी टीके की दूसरी डोज

डॉक्टर के करीबियों ने बताया कि 48 वर्षीय डॉक्टर को कोरोना टीके के पहली खुराक 16 जनवरी को मिली थी जबकि दूसरी खुराक एक मार्च को मिली. उन्होंने बताया कि 10 मार्च को जांच में डॉक्टर को कोरोना संक्रमित पाया गया और इसके चलते उन्हें 14 दिनों तक आइसोलेशन की सलाह दी गई है.

VIDEO

मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya Pradesh) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और शनिवार को राज्य में 603 नए पॉजिटिव मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,67,851 पहुंच गई है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 3,885 हो गई है. राज्य में अब तक 259454 लोग ठीक हो चुके हैं और 4512 लोगों का इलाज चल रहा है. शनिवार को कोविड-19 के 247 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 118 नए मामले सामने आए थे.

देशभर में सामने आए 25320 केस

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 25,320 नए मामले सामने आए और 161 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,13,59,048 हो गई है और अब तक 1,58,607 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 16,637 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद इस महामारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 1,09,89,897 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या 2,10,544 हो गई है.

Trending news