छत्तीसगढ़ : बस्तर क्षेत्र में 10 नक्सली गिरफ्तार
Advertisement

छत्तीसगढ़ : बस्तर क्षेत्र में 10 नक्सली गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने सुकमा जिले के कुकानार और छिंदगढ़ थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर नौ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र के सुकमा जिले में नौ नक्सलियों को तथा कांकेर जिले में एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पुलिस दल ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र के सुकमा जिले में नौ नक्सलियों को तथा कांकेर जिले में एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने सुकमा जिले के कुकानार और छिंदगढ़ थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर नौ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन का अध्यक्ष सोमा सोढ़ी (24), संगठन का उपाध्यक्ष करटामी देवा (35) समेत संगठन का एक सदस्य, जनमिलिशिया के चार सदस्य और दो ग्राम कमेटी सदस्य शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस दल पर गोलीबारी, वाहनों में आगजनी समेत कई मामले दर्ज हैं.

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में पुलिस दल ने कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलपर गांव में नक्सली बुरसू पद्दा (25) को गिरफ्तार कर लिया है. पद्दा हिदुर जनताना सरकार का सदस्य है. पुलिस ने नक्सली से एक भरमार बंदूक बरामद किया है.

(इनपुट - भाषा)

Trending news