छत्तीसगढ़ में 1115 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, अब तक 269 लोगों ने गंवाई जान
Advertisement

छत्तीसगढ़ में 1115 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, अब तक 269 लोगों ने गंवाई जान

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में अब रविवार को 11 सौ से ज्यादा नए मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में  1115 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 29861 हो गया है.

फाइल फोटो

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में अब रविवार को 11 सौ से ज्यादा नए मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में  1115 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 29861 हो गया है. प्रदेश में कुल  एक्टिव केस 13289 हैं. रविवार को 7 मरीजों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई है. अब तक 269 लोग जानलेवा वायरस की वजह दम तोड़ चुके हैं. 

राज्य में सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में मिले हैं. यहां 518 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं बिलासपुर में 102, राजनांदगांव में 82, दुर्ग में 72, सरगुजा में 58, जांजगीर-चांपा में 42, सरगुजा में 35, बलौदाबाजार में 34, रायगढ़ में 33, कबीरधाम में 24, गरियाबंद-जशपुर में 13-13, बेमेतरा, धमतरी, कोरबा, महासमुंद में 12-12, नारायण पुर में 11 नए मरीज सामने आए हैं. 

ये भी पढ़ें : अगले चार दिन के लिए आइसोलेशन में रहेंगे CM बघेल, ट्वीट कर दी जानकारी, जानें?

आपको बता दें कि शनिवार को राज्य में 1157 नए संक्रमितों की पहचान हुई थी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28390 हो गई थी. वहीं राज्य में मौत का आंकड़ा भी 259 हो गया था. छत्तीसगढ़ में लगातार सातवें दिन एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

WATCH LIVE TV: 

 

Trending news