गौशाला में 24 गायों ने तोड़ा दम, भूख-प्यास बताई जा रही वजह, धरने पर बैठे गौसेवक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh732743

गौशाला में 24 गायों ने तोड़ा दम, भूख-प्यास बताई जा रही वजह, धरने पर बैठे गौसेवक

मध्य प्रदेश के देवास के शंकरगढ़ में स्थित गौशाला में दो दर्जन से ज्यादा गायों की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गौशाला में भूख-प्यास और कीचड़ में फंसने से गायों ने दम तोड़ दिया. वहीं इस मामले में प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

फाइल फोटो

देवास : मध्य प्रदेश के देवास के शंकरगढ़ में स्थित गौशाला में दो दर्जन से ज्यादा गायों की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गौशाला में भूख-प्यास और कीचड़ में फंसने से गायों ने दम तोड़ दिया. वहीं इस मामले में प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. प्रशासन की इसी बेरुखी को लेकर गौसेवकों ने गौशाला पहुंचकर जमकर हंगामा किया. 

देवास की एकमात्र गौशाला जो गो संवर्धन समिति के माध्यम से संचालित की जाती है. रख-रखाव और चारा के नाम पर लाखों रुपये इस गौशाला में आते हैं. लेकिन आरोप लगा है कि  भूख-प्यास की वजह से 24 गायों की जान चली गई. गायों की मौत के बाद गौसेवकों ने गौशाला पहुंचकर ना सिर्फ हंगामा किया बल्कि वहीं कीचड़ में धरने बैठ गए.  उनका कहना है कि प्रशासन की घोर लापरवाही से गायों की जान गई है. गौसेवकों की मांग है कि जल्द ही टीन शेड निर्माण के साथ-साथ कीचड़ मुक्त गौशाला बनाई जाए, जिससे गायों की देखभाल अच्छी तरह से हो सके. 

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना में कटौती से भड़के कमलनाथ, कहा- लड़कियों को मिले 51 हजार

गायों की मौत के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है. मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता मनोज राजानी ने भी गायों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि गौ माता के नाम पर सिर्फ बड़ी बड़ी बातें ही की जाती हैं धरातल पर स्थिति कुछ और नजर आती है. 

वहीं गायों की मौत के मामले में  कलेक्टर चंद्र मोली शुक्ला का कहना है कि गौशाला में 10 गायों की मौत हुई है. जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने दो दर्जन से ज्यादा गायों की मौत बताई है.

WATCH LIVE TV:

 

Trending news