भोपाल: मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. राज्य में 14 सौ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में 1424 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 66, 914 पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना के 14337 एक्टिव केस हैं. वहीं इस महामारी से जंग जीतकर 1132 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक 51124 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में कोरोना से बुधवार को 27 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में 4, भोपाल में 3, ग्वालियर में 4, जबलपुर में 3 लोगों ने महामारी की वजह से दम तोड़ा है. वहीं प्रदेश में मौत का आंकड़ा 1453 पहुंच गया है.  राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 402 मौत इन्दौर में हुई हैं. भोपाल में 293, उज्जैन में 80, सागर में 55, जबलपुर में 85, ग्वालियर में 56, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 22 एवं खरगोन में 28 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.


ये भी पढ़ें : हवाई सर्वे को लेकर कांग्रेस पर बरसे सीएम शिवराज, जो कमरे से नहीं निकले, वो उठाते हैं सवाल


आंकड़े बताते हैं कि इंदौर में 243, भोपाल में 163, ग्वालियर में 104, जबलपुर में 89, शिवपुरी में 64, शहडोल में 58, रतलाम में 44, खरौगान में 40, सिहोर में 39, दमोह में 38, अलिराजपुर में 33, रीव में 30 और उज्जैन में 26 नए मामलों की पुष्टि हुई है. 


WATCH LIVE TV: