छत्तीसगढ़ में कोरोना के 277 नए मामलों की पुष्टि, अब तक 46 लोगों की मौत
Advertisement

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 277 नए मामलों की पुष्टि, अब तक 46 लोगों की मौत

  दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में भी इसकी रफ्तार तेज होती जा रही है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, आज सूबे में 277 कोरोना के मरीज मिले हैं.

फाइल फोटो

रायपुर:  दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में भी इसकी रफ्तार तेज होती जा रही है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, आज सूबे में 277 कोरोना के मरीज मिले हैं. प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 8 हजार के पार हो गया है. 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2772 है. अस्पताल से अब तक 5439 ठीक होकर घर जा चुके हैं. आज कोरोना से एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवाई है. मरने वालों का कुल आंकड़ा 46 पहुंच चुका है. 

ये भी पढ़ें: CG: स्वास्थ्य विभाग में 2100 पदों पर नियमित और 3449 पदों पर संविदा पे होंगी भर्तियां

आज राजधानी रायपुर से कोरोना संक्रमण के 138 नए मामले सामने आए हैं, वहीं राजनांदगांव से 20, दुर्ग से 19, बिलासपुर-बस्तर से 18-18, नारायणपुर से 11, रायगढ़- बलौदाबाजर से 8-8, सरगुजा-गरियाबंद से 6-6 और कबीरधाम में 5 मरीजों की पुष्टि हुई है. 

watch live tv: 

 

Trending news