छत्तीसगढ़ में देर रात सामने आए कोरोना के 4 नए मामले, एक्टिव केस का आंकड़ा पहुंचा 383
Advertisement

छत्तीसगढ़ में देर रात सामने आए कोरोना के 4 नए मामले, एक्टिव केस का आंकड़ा पहुंचा 383

31 मई की शाम 6 बजे एक हेल्थ बुलेटिन जारी की गई थी जिसमें 47 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसके बाद देर रात 4 और नए मरीजों की पुष्टि की गई है. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 496 पहुंच गई है. इनमें 383 केस एक्टिव हैं.

फाइल फोटो

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से 31 मई की शाम 6 बजे एक हेल्थ बुलेटिन जारी की गई थी जिसमें 47 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसके बाद देर रात 4 और नए मरीजों की पुष्टि की गई है. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 496 पहुंच गई है. इनमें 383 केस एक्टिव हैं. 

एक्टिव केस में 77 का इलाज एम्स रायपुर, 89 का इलाज कोविड हॉस्पिटल माना रायपुर में, 50 का इलाज कोविड हॉस्पिटल बिलासपुर में, 49 का इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में, 27 का इलाज रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में, 35 का इलाज राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में और 5 का इलाज जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 198 नए मरीज, रिकवरी रेट 55% ऊपर पहुंचा

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक जो 114 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं उनमें दुर्ग के 10, राजनांदगांव का 1, बालोद के 11, कवर्धा के 12, रायपुर के 8, बलौदाबाजार के 7, गरियाबंद के 4, बिलासपुर के 3, कोरबा के 32, जांजगीर-चांपा के 12, कोरिया का 1, सूरजपुर के 7, मुंगेली का 1 और कांकेर के 3 लोग शामिल हैं.

Watch LIVE TV-

Trending news