पुलिस कस्टडी में आरोपी ने की आत्महत्या, परिजनों ने थाने में काटा हंगामा, 4 अफसरों पर कार्रवाई
राजधानी रायपुर में पंडरी थाने में कस्टडी के दौरान एक आरोपी के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. हत्या के आरोपी अश्वनी मानिकपुरी ने बाथरूम में बेल्ट से फांसी लगाकर की खुदकुशी कर ली.
रायपुर : राजधानी रायपुर में पंडरी थाने में कस्टडी के दौरान एक आरोपी के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. हत्या के आरोपी अश्वनी मानिकपुरी ने बाथरूम में बेल्ट से फांसी लगाकर की खुदकुशी कर ली. इस घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों ने थाने का घेराव किया और मामले की विस्तृत जांच और दोषी पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. इस हंगामे के बाद थाने में पदस्थ 1 एसआई समेत 3 आरक्षक लाइन अटैच किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को चाकूबाजी की घटना हुई थी. जिसमें अमित गाईन नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी. इस हमले में अश्वनी मानिकपुरी का नाम भी सामने आया था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर ले गई थी. जानकारी के मुताबिक, बुधवार को हत्या के आरोपी अश्वनी मानिकपुरी ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और बेल्ट से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
ये भी पढ़ें: पत्नी को 3 दिन तक किया कैद, नकली पिस्टल से पुलिस को डराया, फिर ऐसे हुआ ड्रामे का दी एंड
जैसे ही अश्वनी मानिकपुरी के आत्महत्या करने की जानकारी परिजनों को लगी. वो आक्रोशित हो गए और स्थानीय लोगों के साथ पंडरी थाने का घेराव किया. परिजन मौत को लेकर संदेह जता रहे हैं. उन्होंने मामले की विस्तृत जांच और दोषी पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग है. परिजनों की अपील पर SSP रायपुर ने एसआई खेलन साहू, देवधर जंघेल, नंदकिशोर गुप्ता, मंजीत केरकेटा को लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया है.
WATCH LIVE TV: