देवास: तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत, सीएम कमलनाथ ने दिए जांच के आदेश
Advertisement

देवास: तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत, सीएम कमलनाथ ने दिए जांच के आदेश

खजुरिया कनका गांव के बच्चे नहाने के लिए तालाब गए थे. इसी दौरान अचानक 5 बच्चे तालाब में डूब गए.

(प्रतीकात्मक फोटो)

देवास: देवास के सोनकच्छ में विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. सोनकच्छ तहसील से 12 किमी दूर खजुरिया कनका गांव के एक तालाब में 5 बच्चे डूब गए. घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. बताया जा रहा है कि तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई. सीएम कमलनाथ ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही सीएम ने पीड़ित परिवारों को 4 लाख रुपये की मदद का भी ऐलान कर दिया है. 

दरअसल, खजुरिया कनका गांव के बच्चे नहाने के लिए तालाब गए थे. इसी दौरान अचानक 5 बच्चे तालाब में डूब गए. इनमें से 5 बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तालाब खाली करने के लिए 2 जेसीबी मशीनों की सहायता ली. 

Trending news