मध्य प्रदेश में आज 734 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 37 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Advertisement

मध्य प्रदेश में आज 734 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 37 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

मध्य प्रदेश  में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, आज प्रदेश में 734  नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

फाइल फोटो

भोपाल : मध्य प्रदेश  में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, आज प्रदेश में 734  नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा  37 हजार 298 पहुंच गया है. 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 8715  है. वहीं प्रदेश में आज 16 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. मरने वाला का आंकड़ा 962 पहुंच चुका है.  

ये भी पढ़ें : बासमती चावल के पेटेंट दावे पर फिर कमलनाथ पर बरसे शिवराज, कहा- किसानों के खिलाफ है कांग्रेस

भोपाल में आज 131 मरीज मिले हैं, वहीं इंदौर में 145, ग्वालियर में 26, जबलपुर में 63, मुरैना में 24, उज्जैन में 18, खरगौन में 44, बड़वानी में 25, नीमच में 17, सागर में 15, रीवा में 18, रायसेन में 10, शिवपुरी में 12, सिहोर में 10, सतना में 10, झाबुआ में 11, सिंगरौली में 20, सीधी में 11 और  पन्ना में 11 मरीजों की पुष्टि हुई है.  

watch live tv:

 

Trending news