छत्तीसगढ़ में सामने आए कोरोना के 93 नए मामले, 17 मरीज ठीक होकर लौटे घर
Advertisement

छत्तीसगढ़ में सामने आए कोरोना के 93 नए मामले, 17 मरीज ठीक होकर लौटे घर

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 93 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इस वक्त 565 एक्टिव मामले हैं. वहीं 17 कोरोना संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 93 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इस वक्त 565 एक्टिव मामले हैं. वहीं 17 कोरोना संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं.

आपको बता दें कि राज्य में कोरोना मरीजों की बढती हुई संख्या को देखते हुए 28 जिलों में कोविड अस्पताल बनाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आगामी 10 जून तक सभी जिलों में कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो जाएंगे. साथ ही टेस्टिंग क्षमता भी बढ़ाई जा रही है. टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए प्रदेश में 3 हफ्तों का समय लग सकता है. 

ये भी पढ़ें-शराब कारोबारियों पर सख्त हुआ HC, कहा- नीतियों के हिसाब से करें काम, वरना सरेंडर करें दुकान

प्रदेश में फिलहाल टेस्टिंग क्षमता 3000 प्रतिदिन है, जिसे बढ़ाकर 4500 किया जाना है. राजनांदगांव, बिलासपुर, अंबिकापुर में 21 जून तक level-2 लैब भी तैयार की जा रही है.

Watch LIVE TV-

Trending news