शौक बड़ी चीज़ है
Advertisement

शौक बड़ी चीज़ है

कोरबा के महबूब को पुरानी बाइक्स से मुहब्बत है, उनका शौक है विंटेज बाइक रखने का, पढ़िए पूरी ख़बर। 

शौक बड़ी चीज़ है

कोरबा: लोगों के अजीबो गरीब शौक होते हैं। किसी को पुराने सिक्कों को जमा करने का शौक, तो किसी को डाक टिकिट रखने का शौक।

लेकिन कोरबा में एक ऐसे शख्स हैं जिन्हें पुराने वाहनों को सहेज कर रखने का शौक है। 

कोरबा में रहने वाले महबूब खान के पास गुजरे जमाने की कई ऐसी बाइक हैं जो आजकल सड़कों पर नहीं दिखती हैं। 

इनमें से कई बाइक तो ऐसी हैं जो सिर्फ 70 के दशक की फिल्मों में ही नज़र आती हैं। 

महबूब खान ने सिर्फ वाहनों का कलेक्शन ही नहीं कर रखा बल्कि वो इन बाइक और कार की सवारी भी करते हैं। 

इनके सभी वाहन अच्छी हालत में हैं, इतना ही नहीं इन्हीं पुराने वाहनों पर सवार होकर वो झांरखंड, ओडिशा और पंजाब तक का सफर कर चुके हैं। 

इस शौक के चलते महबूब आजकल खूब मशहूर हो रहे हैं। 

महबूब के पास जावा, येज़दी, विजय सुपर, सुजूकी सावलीन, हीरोपुक, जीटीएस राजदूत और बीएसएच बॉंण्ड जैसी बाइकें हैं जिनका अपना एक ज़माना था। 

कुल मिलाकर महबूब के पास 14 मोटरसाइकिल हैं, इनके मेंटेंनेंस पर महबूब काफ़ी ध्यान देते हैं। 

Trending news