Alert: दोस्ती कर फ्लैट पर बुलाती, कुछ ही देर में नकली पुलिस रेड मारकर लूट लेती
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh785342

Alert: दोस्ती कर फ्लैट पर बुलाती, कुछ ही देर में नकली पुलिस रेड मारकर लूट लेती

दो सदस्य नकली पुलिस बनकर रेड मारते और युवक को गिरफ्तारी की धमकी देकर नगदी समेत अन्य कीमती सामान लूट लेते थे. इसके साथ ही बलात्कार के आरोप में फंसाने की भी धमकी देते थे.

फाइल फोटो

भोपाल: राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में नकली पुलिस बनकर युवकों से लूट करने वाले एक शातिर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक लड़की भी शामिल है. योजना के मुताबिक गिरोह के सदस्य लड़की से किसी भी युवक की दोस्ती करवाते थे और फिर उसे कमरे में ले जाते थे. कमरे में जाते ही गिरोह के दो सदस्य नकली पुलिस बनकर रेड मारते और युवक को गिरफ्तारी की धमकी देकर नगदी समेत अन्य कीमती सामान लूट लेते थे. इसके साथ ही बलात्कार के आरोप में फंसाने की भी धमकी देते थे.

MP: 300 साल पुराना दुनिया का एकमात्र यमराज मंदिर, नरक चौदस पर होती है विशेष पूजा-अर्चना

एक पीड़ित की शिकायत के बाद हुआ खुलासा
इस पूरे मामले में एक पीड़ित युवक दाऊद खान ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की बारीकी से छानबीन की तो पता चला कि एक गिरोह नकली पुलिस बनकर इसी तरह लूट की वारदात को अंजाम देता है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुख्य सरगना योगेंद्र विश्वकर्मा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें एक युवती आरती शर्मा उर्फ आसमा खान शामिल है.

कहीं भी हों धनतेरस के दिन इंदौर पहुंचकर अपनी दुकान जरूर बैठते हैं BJP के राष्ट्रीय महासचिव

पहले भी गिरोह कर चुका है इसी तरह की वारदात
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरोह का सरगना योगेंद्र विश्वकर्मा और उसके साथ ही इसी तरह से लड़की के जाल में फंसाकर कई युवकों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे चुके है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में यह आरोपी जेल से छूटकर आए हैं और फिर से इन्होंने वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार और कई कीमती सामान भी जब्त किया है फ़िलहाल पुलिस इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस को आशंका है कि पूछताछ के बाद कहीं और वाल बातों का भी खुलासा हो सकता है

WATCH LIVE TV

Trending news