छत्तीसगढ़ में एक सीनियर IPS में कोरोना की पुष्टि, पत्नी समेत बेटी भी पॉजिटिव
Advertisement

छत्तीसगढ़ में एक सीनियर IPS में कोरोना की पुष्टि, पत्नी समेत बेटी भी पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ के एक सीनियर आईपीएस में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसकी जानकारी बिलासपुर रेंज आईजी दीपांशु काबरा ने ट्वीट के जरिए दी है. आईपीएस अफसर के साथ-साथ उनकी पत्नी और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. 

सांकेतिक तस्वीर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बुरी तरह फैलता जा रहा है. आम लोगों के साथ-साथ अब बड़े अफसर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. राज्य के एक सीनियर आईपीएस में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसकी जानकारी बिलासपुर रेंज आईजी दीपांशु काबरा ने ट्वीट के जरिए दी है. 

जानकारी के मुताबिक आईपीएस अफसर के साथ-साथ उनकी पत्नी और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. बताया जा रहा है कि तीनों में ही कोई लक्षण नहीं थे.बता दे की कुछ दिन पहले नक्सल DIG ओपी पॉल में भी कोरोना संक्रमण की पु्ष्टि हई थी और अब ADG समेत उनकी पत्नी और बेटी के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

ये भी पढ़ें-DRM की पहल पर जबलपुर रेलवे स्टेशन पर बिक रही इम्युनिटी बूस्टर चाय

आपको बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या  6731 पहुंच चुकी है. शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो राज्य में एक दिन में 338 नए मामले सामने आए थे. जो अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है. 

Watch LIVE TV-

Trending news