गुनाः मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव भले ही हार गए हों, लेकिन उनके चाहनेवालों की दीवानगी में जरा भी कमी नहीं आई है. गुना में एक प्रशंसक ने अपने सीने पर सिंधिया की न केवल तस्वीर गुदवाई है, बल्कि उनकी हार से दुखी होकर शर्ट और चप्पल पहनना भी छोड़ दिया है. गुना संसदीय क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता रुपेश शर्मा, सिंधिया के प्रशंसक हैं. रविवार को सिंधिया जब अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई तो उसमें रुपेश शर्मा भी शामिल हुए.
उन्होंने शर्ट और चप्पल नहीं पहनी थी. जब संवाददाताओं ने उनसे सीने पर सिंधिया की तस्वीर गुदवाने और शर्ट और चप्पल त्यागने की वजह पूछी, तो उन्होंने कहा कि सिंधिया उनके चहेते नेता हैं, इसलिए तस्वीर गुदवाई है. वहीं, उनको लोकसभा चुनाव में मिली हार से वे दुखी हैं, इसके चलते वह शर्ट और चप्पल नहीं पहनते हैं. वे पांच साल तक इसी तरह रहेंगे.
देखें लाइव टीवी
MP में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस को आदिवासी चेहरे की तलाश, लेकिन एक भी ऐसा नेता नहीं जो...
ज्ञात हो कि, बीते महीने हुए लोकसभा चुनाव में सिंधिया को हार मिली थी, जबकि गुना संसदीय क्षेत्र को सिंधिया राजघराने का गढ़ माना जाता है. वह यहां से चार बार सांसद रह चुके हैं. इससे पहले उनके पिता माधवराव सिंधिया, दादी विजयाराजे सिंधिया ने भी इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. यहां से पहली बार किसी सिंधिया राजघराने के सदस्य को हार मिली है.
(इनपुटः आईएएनएस)