अंतागढ़ टेपकांड मामले पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- 'रमन, मूणत और जोगी छोड़ दें राजनीति'
Advertisement

अंतागढ़ टेपकांड मामले पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- 'रमन, मूणत और जोगी छोड़ दें राजनीति'

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी का कहना है कि 'रमन सिंह, अजित जोगी राजेश मूणत और अमित जोगी इन नेताओं ने नैतिकता भंग की है, इन चारों की वजह से लोकतंत्र की हत्या हुई है.'

फाइल फोटो

रायपुरः अंतागढ़ टेपकांड मामले में मंतूराम पवार के अपने बयान से पलटने और खरीद-फरोख्त की बात स्वीकार करने के बाद अब कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी का कहना है कि 'रमन सिंह, अजित जोगी राजेश मूणत और अमित जोगी इन नेताओं ने नैतिकता भंग की है, इन चारों की वजह से लोकतंत्र की हत्या हुई है. वे इसकी नैतिक जिम्मेदारी लें और राजनीति छोड़ दें. इन्हें राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं है. अगर ये बेकसूर हैं तो जांच में सहयोग करें.'

उन्होंने आगे कहा कि, ''अगर रमन सिंह इतने बेकसूर हैं तो अपने दामाद पुनीत गुप्ता से कहें कि वॉईस सेम्पल दें, अमित जोगी और अजित जोगी को भी वॉईस सैंपल SIT को देनी चाहिए. 7 करोड़ रुपए राजेश मूणत के पास कहा से आए इस पर भी जांच होनी चाहिए. मंतूराम पवार के बयान के आधार पर दोषी अधिकारियों की भूमिका की जांच होनी चाहिए, मामला 7 करोड़ के लेन देन हुआ है इसलिये इसकी जांच ईडी और आईटी विभाग को करनी चाहिए.''

देखें लाइव टीवी

चिटफंड मामलाः पूर्व CM के बेटे अभिषेक सिंह को नहीं मिला स्टे, कोर्ट ने मंगाई केस डायरी

आपको बता दें कि आदिवासी नेता मंतूराम पवार ने स्थानीय अदालत में धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, छत्तीसगढ़ भाजपा के दिग्गज नेता राजेश मूणत और अजित जोगी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसमें पवार इन नेताओं पर दबाव बनाने और 7 करोड़ देकर अंतागढ़ उपचुनाव से नाम वापस लेने की बात कही है. बता दें पवार 2014 में अंतागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी थे और मतदान से ठीक पहले उन्होंने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया था.

Trending news