नरसिंहपुर:नरसिंहपुर गैंगरेप मामले में जिस पुलिस अफसर ने लापरवाही बरती थी,अब वो महिला सुरक्षा की निगरानी करेंगे.मुख्यमंत्री के निर्देश पर ASP राजेश तिवारी को हटाया गया था,एक बार फिर उनकी पोस्टिंग हो गई है.तिवारी की पोस्टिंग जबलपुर एआईजी महिला अपराध शाखा में की गयी है.तिवारी पर गैंगरेप मामले में लापरवाही बरतने का आरोप था, जिसके बाद उनके खिलाफ ये सख्त कदम उठाया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि नरसिंहपुर गैंगरेप मामले की जांच में पीएचक्यू की बड़ी चूक के बाद मुख्यमंत्री ने दो पुलिस अफसरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के आदेश दिए थे.उनमें से एक राजेश तिवारी थे.


ये भी पढ़ें-उपचुनाव के प्रचार में उड़ रही नियमों की धज्जियां, हाईकोर्ट ने दिए निर्देश-कमलनाथ पर दर्ज हो FIR


आपको बता दें कि घटना 28 सितंबर की है.मृतिका खेत में चारा काटने गई थी, जहां तीन लोगों ने एक साथ उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था. इसकी जानकारी जब पुलिस को दी गई, तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने की बजाय पीड़िता और उसके परिजनों को प्रताड़ित किया था. जिसके बाद दुष्कर्म पीड़िता ने तंग आकर अहिंसा दिवस पर आत्महत्या कर ली थी.


Watch LIVE TV-