Khujji Election Result 2023: BJP लहर के बीच अपने गढ़ खुज्जी को बचा ले गई कांग्रेस
Khujji Assembly Election Result: खुज्जी में पिछले 3 चुनावों से कांग्रेस जीत रही है. लेकिन इस बार यहां बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर दिख रही है.
Khujji Election Result 2023: खुज्जी विधानसभा सीट में 3 पंचवर्षीय से कांग्रेस का कब्जा है. खुज्जी सीट (Khujji seat) में भाजपा ने गीता घासी साहू (Geeta Ghasi Sahu) को प्रत्याशी बनाया था, जबकि कांग्रेस ने भोला राम साहू (Bholaram Sahu) पर भरोसा जताया था. भोलाराम साहू को 80465 वोट जबकि गीता घासी को 54521 वोट मिले. इस मुकाबले को एक बार फिर कांग्रेस के भोला साहू ने 25944 वोटों के अंतर से जीता.
कांग्रेस का गढ़ है खुज्जी सीट
राजनांदगांव जिले की खुज्जी सीट पर साहू समाज का वोट बैंक अच्छा है, पिछले तीन विधायक इसी समाज से रहे हैं. हालाकि ये तीनों विधायक कांग्रेस के थे. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में खुज्जी
सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार छन्नी चंदू साहू को करीब 71,733 मत मिले थे जबकि भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र कुमार साहू को महज 44236 वोट ही मिले थे. इस प्रकार कांग्रेस के साहू ने 27,497 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. वहीं साल 2013 के चुनाव की बात करें तो वहां भी कांग्रेस के भोला राम साहू को जीत हासिल हुई थी. इसमें निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्रर भाटिया दूसरे और भाजपा के विजय तीसरे पायदान में रहे थे. साल 2008 के चुनाव की बात करें तो कांग्रेस के भोला साहू ने भाजपा की जामुना देवी को हराया था.