Rajnandgaon Election Result 2023: राजनांदगांव में भी कांग्रेस निपटी, रमन की हुई वापसी
Rajnandgaon Assembly Election Result: छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक राजनांदगांव में बीजेपी का कब्जा है, जहां कांग्रेस इस बार अलग रणनीति के साथ मैदान उतरी थी.
Rajnandgaon Election Result 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक राजनांदगांव (Rajnandgaon seat)भी है. यहां से भाजपा ने रमन सिंह (Raman singh) को फिर मैदान में उतारा था. उन्होंने 45084 वोटों से जीत हासिल की. जबकि कांग्रेस व भूपेश बघेल के करीबी गिरीश देवांगन (Girish Dewangan) को हार मिली है. गिरीश का राजनांदगांव में ननिहाल है. रमन सिंह को 102499 वोट जबकि गिरीश को 57415 वोट मिलें.
भाजपा का गढ़ है राजनांदगांव
छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह की परंपरागत सीट है राजनांदगांव, जहां से वो 2008 के बाद से विधायक बनते आ रहे हैं. साल 2008 में वो कांग्रेस के उदय मुदलियार से करीब 32 हजार मतों से जीते थे. साल 2013 में कांग्रेस की रेखा मुदलियार से 35 हजार तो 2018 के चुनाव में करूणा शुक्ला से करीब 17 हजार वोटों से जीते थे.