पन्ना: शहर में गुरुवार यानी कल से हीरों की नीलामी शुरू हो जाएगी. जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 183 नग हीरे बोली के लिए हीरा कार्यालय में रखे जाएंगे. कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया कि 3 दिसंबर से हीरों की नीलामी शुरू होगी, जो पूरी होने तक शासकीय अवकाश छोड़कर चालू रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: करोड़ों की दौलत फिर भी नसीब नहीं हो रहा खाना, बुजुर्ग फौजी की मांग- बेटों को जेल में डाल दो


नीलामी के दौरान प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा. इसके बाद उनकी बोली लगाई जाएगी. इस दौरान उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 183 हीरे रखे जाएंगे, जिनका कुल वजन 251.83 कैरेट है. इनकी अनुमानित राशि लगभग 2 करोड़ 04 लाख 92 हजार 928 रूपये है.


कैसे हो सकते हैं शामिल
इच्छुक बोलीदार 5 हजार रूपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं. उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा. शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य होगी.


ये भी पढ़ें: Video: फटाफट अंदाज में देखिए राजनीति से लेकर जुर्म तक की 30 बड़ी खबरें


ये भी पढ़ें: कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ MP के किसानों का भी दिल्ली कूच, साथ ले गए 6 महीने का राशन-पानी


WATCH LIVE TV