उज्जैन: बैंक से 30 लाख के जेवरात गायब होने से मचा हड़कंप, पुलिस ने किया मामला दर्ज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh611512

उज्जैन: बैंक से 30 लाख के जेवरात गायब होने से मचा हड़कंप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

उज्जैन की घटिया तहसील निवासी रेनू दुबे ने जनवरी में बैंक ऑफ इंडिया की दशहरा मैदान शाखा से गोल्ड लोन लिया था.

 महिला ने करीब 30 लाख रूपए कीमत के सोने के जेवरात बैंक में गिरवी रखे थे. बैंक ने गोल्ड के एवज में 9 लाख रूपए  महिला को दिए थे

उज्जैन: उज्जैन के दशहरा मैदान स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से घटिया निवासी एक महिला ने 30 लाख के सोने के जेवरात गिरवी रखकर 9 लाख रुपय का लोन लिया था. करीब 1 माह पूर्व महिला रुपये जमा करवाकर जेवर लेने पहुंची, मगर बैंक के लॉकर में रखे सोने के जेवरात गुम हो गए.  इस पर माधवनगर पुलिस को शिकायत की गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. 

उज्जैन की घटिया तहसील निवासी रेनू दुबे ने जनवरी में बैंक ऑफ इंडिया की दशहरा मैदान शाखा से गोल्ड लोन लिया था. इसके एवज में महिला ने करीब 30 लाख रूपए कीमत के सोने के जेवरात बैंक में गिरवी रखे थे. बैंक ने गोल्ड के एवज में 9 लाख रूपए  महिला को दिए थे. करीब एक माह पूर्व महिला लोन चुकाने के लिए बैंक गई थी. महिला ने 9 लाख रूपए तो जमा करवा दिए. इसके बदले बैंक को महिला के जेवरात लौटाने थे. मगर जब बैंक अधिकारियों ने लॉकर खोला तो, उसमें महिला के जेवरात नहीं मिले. इस पर महिला ने बैंक को लीगल नोटिस भी दिया था. इसके अलावा माधव नगर थाने में बैंक के खिलाफ शिकायत भी की है. मामले की जांच की जा रही है.

एएसपी प्रमोद सोनकर के अनुसार, बैंक सोना गिरवी रखकर लोन देती है. बैंक में ही गिरवी सोना रखने के लिए लॉकर सुविधा है. इसकी चाभी बैंक के अधिकारियों के पास ही रहती है. मामला सामने आने पर बैंक अधिकारियों को बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने को कहा गया है. बैंक में जिन कर्मचारियों के पास लोन संबंधी जिम्मेदारी है, उनसे भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

Trending news