बड़वानी: कियोस्क सेंटर से चोरी मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित 3 को किया गिरफ्तार
Advertisement

बड़वानी: कियोस्क सेंटर से चोरी मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित 3 को किया गिरफ्तार

सेंधवा एसडीओपी मनोहर सिंग बारिया ने बताया कियोस्क सेंटर में लगे सीसीटीवी के जरिए 4 आरोपियों की पहचान की गई थी. इनमें से 3 की गिरफ्तारी की गई है.

बड़वानी: कियोस्क सेंटर से चोरी मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित 3 को किया गिरफ्तार

बड़वानी: बड़वानी जिले के सेंधवा में बीते 7 सितंबर को कियोस्क सेंटर में नाबालिग बालक द्वारा 1 लाख की चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों की गिरफ्तारी खरगोन जिले के सेगांव से हुई है. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

उपचुनाव: पीसी शर्मा बोले-दिल्ली में बनी लिस्ट, BJP का तंज- AICC और PCC में अनबन का नतीजा

सेंधवा एसडीओपी मनोहर सिंग बारिया ने बताया कियोस्क सेंटर में लगे सीसीटीवी के जरिए 4 आरोपियों की पहचान की गई थी. इनमें से 3 की गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ में तीनों ने अपना नाम अमन सिसोदिया, बैजू सिसोदिया और नरपत सिसोदिया बताया है. तीनों आरोपी राजगढ़ के रहने वाले हैं. वहीं, नाबालिग आरोपी को बाल कल्याण अधिकारी के संरक्षण में रखा गया है.

MP: राजनीतिक दलों के भीड़ जुटाने पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार को नोटिस भेजकर 4 हफ्ते में मांगा जवाब

एसडीओपी के मुताबिक तीनों पानसेमल से 3 लाख और पलसूद से 20 हजार की चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दे चुके हैं. इनके पास से चोरी किए गए 80 हजार रुपए, अल्टो कार भी बरामद की गई है. साथ ही पुलिस ने पानसेमल के 3 लाख में से 20 हजार और पलसूद से 20 हजार में से 13 हजार रुपए बरामद किए हैं.

Watch Live TV-

Trending news