उपचुनाव में चित्रकोट विधानसभा सीट पर हुई सबसे ज्यादा 74.39 फीसदी वोटिंग
Advertisement

उपचुनाव में चित्रकोट विधानसभा सीट पर हुई सबसे ज्यादा 74.39 फीसदी वोटिंग

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की ओर से लच्छुराम को प्रत्याशी बनाया गया था. वहीं, कांग्रेस ने राजमन बेंजाम पर दांव खेला है.

छत्तीसगढ़ बनने के बाद भी भाजपा ने इस सीट से 2003 और 2008 में जीत का परचम लहराया था.

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) जिले की आदिवासी बाहुल्य चित्रकोट विधानसभा सीट (Chitrakote Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव में मतदान प्रतिशत ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 74.39 फीसदी मतदान हुआ है. यह आंकड़े अभी और बढ़ सकते हैं. बताया जा रहा है कि कुछ जगहों पर 5 बजे के बाद भी मतदान हुआ है. कई पोलिंग बूथों पर समय बीतने के बाद भी मतदाताओं की लाइन लगी थी.

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की ओर से लच्छुराम को प्रत्याशी बनाया गया था. वहीं, कांग्रेस ने राजमन बेंजाम पर दांव खेला है. बता दें कि चित्रकोट में 1977 से 2018 तक 10 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. चित्रकोट विधानसभा सीट पर पहली बार उपचुनाव हो रहा है. 10 बार हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पांच बार जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस अब तक चार बार जीती है. 1977 में हुए विधानसभा चुनाव में लखन जयसिंह ने जनता पार्टी से जीत हासिल की थी.

छत्तीसगढ़ बनने के बाद भी भाजपा ने इस सीट से 2003 और 2008 में जीत का परचम लहराया था. लच्छूराम कश्यप विधायक बने, लेकिन 2013 के बाद से यह सीट कांग्रेस के पाले में रही है. इस सीट से 2013 और 2018 में भाजपा को मात देकर कांग्रेस ने अपना दबदबा कायम रखा हुआ है. मौजूदा सांसद दीपक बैज दोनों बार विधायक बने थे.

कभी पड़ते थे 29 फीसद, आज 80 प्रतिशत तक मतदान
बस्तर संभाग के आदिवासी बहुल चित्रकोट विधानसभा में छत्तीसगढ़ बनने के बाद से मतदान के प्रति यहां के लोगों में एकाएक परिवर्तन नजर आया. जहां इस सीट पर 1977 से 1998 तक के विधानसभा चुनाव में 21.89 से अधिकतम 29.61 प्रतिशत तक ही मतदान होता था. वहीं छत्तीसगढ़ अलग होने के बाद पहली बार यहां 2003 में विधानसभा चुनाव में 49.73 फीसद मत पड़े. 2008 की बात करें तो 64.71 प्रतिशत मत, 2013 में 78.89 प्रतिशत मत, वहीं, 2018 में यह आंकड़ा बढ़कर 79.11 प्रतिशत हो गया.

6 प्रत्याशी मैदान में
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, इनमें भाजपा के लच्छूराम कश्यप और कांग्रेस के राजमन बेंजाम के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है. वहीं, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से बोमड़ा मंडावी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अन्य प्रत्याशियों में हिड़मो राम मंडावी सीपीआई, लखेश्वर कवासी एपीआई और रितिका कर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में है.

Trending news