छत्तीसगढ़ : `बस्तर` जीतने के लिए राहुल गांधी ने बनाया स्पेशल प्लान
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है.
बस्तर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक टीम बनाई है. इस टीम में छत्तीसगढ़ का कोई भी नेता नहीं है. राहुल गांधी ने 'बस्तर' पर फोकस करने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई है. इस टीम के पर्यवेक्षक और समन्वयक सीधे राहुल गांधी को रिपोर्ट करेंगे. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों ने ही राहुल के सामने बस्तर पर ध्यान केंद्रित करने का प्रस्ताव रखा था. राहुल गांधी की यह स्पेशल टीम चुनावी समीकरणों पर नजर रखेगी. साथ ही इन्हें कांग्रेस के पक्ष में बदलने के लिए भी प्रयास करेगी. गौरतलब है कि कांग्रेस विधायकों द्वारा दिए गए प्रस्ताव को मानते हुए राहुल गांधी ने खासतौर पर बस्तर के लिए यह टीम बनाई है. इस टीम में तीन समन्वयकों को जगह दी गई है. इस टीम में पूर्व एमपी प्रदीप मांझी, बल्लइया नायक, श्रीनिवास गोमसे शामिल हैं. यह टीम सीधे राहुल गांधी के प्रति जवाबदेह होगी.
ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : सीएम शिवराज ने दिए पत्रकार संदीप शर्मा की मौत की सीबीआई जांच के आदेश
जीती हुई सीटें बचाने की है कवायद
कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने इस टीम के लिए छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं पर भरोसा नहीं जताया है. इस टीम के तीनों समन्वयक आदिवासी समाज से आते हैं. जो बस्तर में कांग्रेस की जीती हुई सीटों को बचाने की चुनौती से भी निपटेंगे. आपको बता दें कि बस्तर की 12 में से 8 विधानसभा सीटें कांग्रेस के पास हैं. सरगुजा में भी कांग्रेस के पास ज्यादा सीटें हैं. खबर है कि इसी कारण से इन दोनों जगहों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. यहां ये साफ हो जाता है कि कांग्रेस का एजेंडा सीधे अपने खाते की सीटों को बचाने का है.
ये भी पढ़ें : MP: गंदा पैड मिलने पर उतरवाए छात्राओं के कपड़े, कुलपति ने माफी मांगते हुए केयरटेकर को हटाया
बीजेपी भी देख रही है परफॉर्मेंस
छत्तीसगढ़ में सीएम रमन सिंह लोक सुराज कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्रों में जाकर खुद दावेदारों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. रमन सिंह विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों और टिकट के दावेवारों का परफॉर्मेंस देख रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी की ओर से विधायकों और टिकट के दावेवारों के परफॉर्मेंस को लेकर सर्वे भी कराए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि टिकट बंटवारे में संघ का भी अहम रोल होगा.