नई दिल्ली/भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक छात्रा को लिफ्ट मांगना महंगा पड़ गया. दुर्ग के रिसाली में मंगलवार को छात्रा गुडलेश पासवान रोज की तरह कोचिंग से घर जा रही थी. कोचिंग के पास उसने एक सहपाठी से लिफ्ट ले ली. घर जाते समय स्कूटी चलाने वाली युवती ने अपना संतुलन खो दिया. स्कूटी सामने से तेजगति से आ रहे डंपर से जा टकराई. इस दुर्घटना में लिफ्ट मांगने वाली गुडलेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, स्कूटी चलाने वाली युवती भी गंभीर रुप से घायल हो गई. घायल किशोरी को तत्काल पुलिस और लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के अनुसार, मामला रिसाली के डीपीएस चौक के पास का है. यहां सड़क हादसे में डंफर ने स्कूटी सवार दो छात्राओं को ठोकर मार दी. इसमें सेक्टर-2 की रहने वाली गुडलेश पासवान नामक युवती की मौत हो गई. वहीं स्कूटी चला रही दीपिका नायक गंभीर रुप से घायल हो गई. दीपिका का इलाज सेक्टर-9 के अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि मृतका गुडलेश रोज की तरह ही कोचिंग से घर जा रही थी. कोचिंग के पास उसने अपनी सहेली को स्कूटी से जाता देख लिफ्ट मांग ली. कोचिंग से घर लौटते समय डीपीएस चौक के पास तेज गति से आ रहे डंपर ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में लिफ्ट मांगने वाली गुडलेश की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों रिसाली में साथ कोचिंग कर रही थी. दोनों छात्राएं बैचलर औफ फाइन आर्ट की पढ़ाई कर रही थी. भिलाई नगर पुलिस ने डंफर को जब्त कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है. वहीं, मौके से फरार डंफर चालक की पहचान के लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है.