ख़ज़ाना ढूंढने निकले थे, पकड़े गए
Advertisement

ख़ज़ाना ढूंढने निकले थे, पकड़े गए

भिंड में कुछ लोग तंत्र साधना के ज़रिए ख़ज़ाने की तलाश कर रहे थे, इसके लिए वो तंत्र साधना का इस्तेमाल कर रहे थे फिर क्या हुआ पढ़िए पूरी ख़बर। 

ख़ज़ाना ढूंढने निकले थे, पकड़े गए

भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले के दबोहा गांव में ख़ज़ाना तलाश करने वाले 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

जबकि उनके दो साथी भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए लोगों ने ख़ुलासा किया है, कि वो और उनके साथी तंत्र साधना के ज़रिए खज़ाना खोजने की कोशिश कर रहे थे। 

लेकिन इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तंत्र साधना में इस्तेमाल होने वाली चीज़ें भी बरामद की हैं।

जिसमें एक ब्लैक कोबरा भी था, पुलिस ने सांप को जंगल में छोड़ दिया है। दरअसल देहात थाना पुलिस को दबोहा गांव के लोगों ने सूचना दी थी, कि कुछ लोगों ने एक शख्स को बंधक बना लिया है। 

आरोप ये भी था कि उसके परिवार वालों से 2 लाख रुपये की मांग की जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने गांव में दबिश दी।

पुलिस ने निज़ामुद्दीन और उमेश नाम के दो लोगों को पकड़ लिया। इस बीच हामिद और भानू नाम के दो आरोपी भाग निकले। 

पुलिस ने जब पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ की, तब उन्होंने पूरे मामले का ख़ुलासा किया। लेकिन थाने पहुंचते ही दोनों एक-दूसरे पर ही ठगी का आरोप लगाने लगे।

Trending news