MP: 20 मार्च को कमलनाथ की प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद पत्रकार में कोरोना वायरस की पुष्टि
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh658686

MP: 20 मार्च को कमलनाथ की प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद पत्रकार में कोरोना वायरस की पुष्टि

प्रशासन की सलाह पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें क्वारेंटाइन में रखा है. इनकी जांच रिपोर्ट आज ही आई है. पिता-पुत्री में कोरोना संक्रमण पाया जाने से एक शंका यह भी है कि कहीं 20 तारीख को प्रेस कांफ्रेंस में किसी अन्य को यह महामारी अपनी चपेट न ले ले.

MP: 20 मार्च को कमलनाथ की प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद पत्रकार में कोरोना वायरस की पुष्टि

भोपाल: राजधानी में कोरोना पॉजिटिव का एक और मामला सामने आया है. इस बार एक पत्रकार में Covid-19 पॉजिटिव के लक्षण मिले हैं. यह पत्रकार 20 तारीख को तत्‍काल मुख्‍यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कांफ्रेंस में शामिल होने गए थे. उसी दिन कमलनाथ ने इस्‍तीफा दिया था. हैरानी की बात यह है कि पत्रकार की बेटी पहले से कोरोना पॉजिटिव थी.

प्रशासन की सलाह पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें क्वारेंटाइन में रखा है. इनकी जांच रिपोर्ट आज ही आई है. पिता-पुत्री में कोरोना संक्रमण पाया जाने से एक शंका यह भी है कि कहीं 20 तारीख को प्रेस कांफ्रेंस में किसी अन्य को यह महामारी अपनी चपेट न ले ले.

MP: इंदौर में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में संख्या पहुंची 14
अब तक कुल 15 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा जबलपुर में हैं. जबलपुर में 6, इंदौर में 5, भोपाल में 2, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है. इस महामारी को देखते हुए भोपाल के हमीदिया में 600 बेड रिजर्व किए गए हैं. इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों को रीजनल कोरोना पेशेंट ट्रीटमेंट सेंटर बनाया गया.

Trending news