दीक्षा विसेन (19) भोपाल के एक निजी कॉलेज में नर्सिंग सेकंड ईयर की छात्रा थी. वह अपनी तीन दोस्तों के साथ ललिता नगर के फ्लैट में रहती थी. रविवार रात वह घर की तीसरी मंजिल पर बनी रेलिंग पर बैठकर किसी से फोन पर बातचीत कर रही थी, तभी अनियंत्रित हो गई और नीचे गिर गई.
Trending Photos
भोपाल: भोपाल के कोलार इलाके में तीसरी मंजिल से गिरी नर्सिंग की छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई. कोलार थाना पुलिस के मुताबिक, मलाजखंड बालाघाट निवासी दीक्षा विसेन पुत्री संतोष (19) निजी कॉलेज में नर्सिंग सेकंड ईयर की छात्रा थी. वह तीन सहेलियों के साथ ललिता नगर में फ्लैट में रहती थी. रविवार रात वह बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बनी रेलिंग पर बैठकर फोन पर किसी से बातचीत कर रही थी, तभी उसके शरीर का नियंत्रण बिगड़ गया और वह करीब 30 फीट नीचे जमीन पर जा गिरी.
हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
नियंत्रण बिगड़ने पर छात्रा जोर से चिल्लाई थी. आवाज सुन कर उसकी दोनों रूम मेट्स दौड़ते हुए बाहर आईं और छत से नीचे झांक कर देखा तो उनकी दोस्त जमीन पर पड़ी थी. दोनों नीचे उतरीं और घायल छात्रा को हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचीं. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कोलार पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यह हादसा मालूम पड़ता है. बेटी का शव लेने बालाघाट से भोपाल आए गमगीन पिता ने बताया कि वह घर की बड़ी बेटी थी.
कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ MP के किसानों का भी दिल्ली कूच, साथ ले गए 6 महीने का राशन-पानी
मृतक छात्रा मूलत: बालाघाट की रहने वाली थी
कोलार थाना पुलिस के मुताबिक बालाघाट निवासी संतोष विसेन की बेटी दीक्षा विसेन (19) भोपाल के एक निजी कॉलेज में नर्सिंग सेकंड ईयर की छात्रा थी. वह अपनी तीन दोस्तों के साथ ललिता नगर के फ्लैट में रहती थी. रविवार रात वह घर की तीसरी मंजिल पर बनी रेलिंग पर बैठकर किसी से फोन पर बातचीत कर रही थी, तभी अनियंत्रित हो गई और नीचे गिर गई. हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने दीक्षा विसेन के शव का पोस्टमार्टक कराया. साथ ही उसकी दोनों दोस्तों से भी पूछताछ की.
पुलिस निकालेगी मृतक छात्रा की कॉल डिटेल्स
कोलार पुलिस इस मामले में मृतक छात्रा के फोन की कॉल डिटेल्स निकाल रही है. साथ ही दीक्षा की फोन पर आखिरी बार जिससे बात हुई थी उससे भी पुलिस की पूछताछ करेगी. उस फ्लैट के मालिक का बयान भी दर्ज पुलिस दर्ज करेगी, जिसमें दीक्षा रहती थी. यह बात भी पता चली है कि दीक्षा विसेन पहले कॉलेज हॉस्टल में ही रह रही थी. दो हफ्ते पहले ही वह अपनी दो दोस्तों के साथ फ्लैट में शिफ्ट हुई थी. जिस वक्त हादसा हुआ वह अपने किसी दोस्त से फोन पर कॉलेज खुलने के बारे में ही बातचीत कर रही थी.
युवक ने पालतू कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला, वायरल हो रहा Video
VIDEO: कंपकपाती ठंड में 1 दिन के नवजात को झाड़ियों में फेंका, ग्रामीणों ने बचाई जान
कुख्यात बब्बू, छब्बू के आलीशान बंगलों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, देखें Video
WATCH LIVE TV