भोपाल: संडे लॉकडाउन खत्म, 5 महीने बाद आज से खुलेंगे बाजार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh742327

भोपाल: संडे लॉकडाउन खत्म, 5 महीने बाद आज से खुलेंगे बाजार

संडे लॉकडाउन खत्म होने के बाद आज पहली बार भोपाल का प्रतिष्ठित न्यू मार्केट भी खुलेगा. ग्राहकों के स्वागत के लिए दुकानदारों ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके लिए दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले भी बना दिए गए हैं.

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संडे लॉकडाउन खत्म होने के बाद आज पहली बार बाजार खुलेंगे. इस संबंध में राज्य सरकार से आदेश मिलने के बाद कलेक्टर ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इस दौरान खरीददारी के लिए बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है. वहीं, दुकानदारों के लिए मास्क और हैंड ग्लब्स लगाना अनिवार्य किया गया है.

चावल घोटाला मामला: EOW ने 22 के खिलाफ मामला दर्ज किया, 10 जिलों में 100 टीमें जांच में जुटीं

संडे लॉकडाउन खत्म होने के बाद आज पहली बार भोपाल का प्रतिष्ठित न्यू मार्केट भी खुलेगा. ग्राहकों के स्वागत के लिए दुकानदारों ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके लिए दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले भी बना दिए गए हैं. 

MP: सरकार का आदेश, केवल ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे प्राइवेट स्कूल

हालांकि पुराने शहर के थोक बाजार, किराना, ऑटो पार्ट और कपड़ा सहित अन्य दुकानें बंद रहेंगी. कलेक्टर की तरफ से यह फैसला ओल्ड भोपाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया गया है. 

Watch Live TV-

Trending news