पहले जीता भरोसा फिर 3 साल के बच्चे को लेकर हुआ फरार, भोपाल से खाटू श्याम पहुंचा परिवार मांग रहा मदद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2793141

पहले जीता भरोसा फिर 3 साल के बच्चे को लेकर हुआ फरार, भोपाल से खाटू श्याम पहुंचा परिवार मांग रहा मदद

MP News: राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर से एक बच्चे को किडनैप कर लिया गया. बताया जा रहा है कि बच्चा अपनी मां और नानी के साथ दर्शन करने पहुंचा था. किडनैपर ने परिवार का भरोसा जीता और बच्चे को भीड़ में संभालने के बहाने ले लिया और फिर....

 

khatu shyam news
khatu shyam news

Bhopal child kidnapped in khatu shyaam: राजधानी भोपाल से एक मन दुखी कर देने वाला मामला सामने आया है. भोपाल से एक परिवार राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करने गया था, लेकिन एक अजनबी पर भरोसा कर अपने 3 साल के बेटे को खो बैठा. बच्चे की मां ने बताया कि उसके इकलौते बेटे को मंदिर परिसर से अपहरण कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, भोपाल स्‍टेशन के पास रहने वाले अजय कुमार जाटव की मां और पत्नी अपने बच्चे के साथ 6 जून को राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे. मंदिर परिसर में बच्चे की मां मोबाइल से वीडियो बना रही थी तभी कुछ देर बाद एक अनजान शख्स आया और उनसे बातचीत करने लगा. इसी बीच वो बच्चे को किडनेप कर वहां से फरार हो गया. मां ने बताया कि उसका बेटा सिर्फ 3 साल का है.

शख्स ने मदद करने की कही थी बात
बच्चे की मां ने बताया कि हर परिवार की तरह वे भी खाटू श्याम के दर्शन करने पहुंचे थे. तभी उन्हे जयपुर स्टेशन पर एक शख्स मिला, जिसने खुद को सह-यात्री बताते हुए खाटू श्याम जी के दर्शन में मदद करने की बात कही. शख्स ने कहा कि वो अक्सर यहां आता रहता है और उन्हें दर्शन कराने में मदद करेगा. बच्चे की मां और दादी दोनों शख्स की बातों में आ गईं. मंदिर परिसर पहुंचते ही शख्स ने बच्चे की देखभाल की बात कही ताकी भीड़ में वह खो ना जाए और मां और दादी आराम से मंदिर के दर्शन कर सकें. लेकिन दर्शन कर बाहर आने पर मां को ना ही उसका बेटा मिला और ना ही वो अनजान शख्स. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. 

पुलिस कर रही जांच
सीकर पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. CCTV खंगाली गई तो उसमें बच्चा किडनैपर के साथ दिखाई दिया है. पहले किडनैपर ने बच्चे को पास की दुकान से फ्रूटी पिलाई फिर कुछ समय थाने के आसपास घूमता रहा और फिर गायब हो गया. पुलिस गहनता से मामाले की जांच कर रही है.

मां ने किया सरकार से अपील

वहीं इस मामले को काफी दिन बीत गए हैं लेकिन बच्चे का कोई अता पता नहीं चला है. पुलिस cctv की मदद से बच्चे के अपहरण से जुड़े तार को खंगाल रही है लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. वहीं अब बच्चे की मां ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सीएम मोहन यादव और राजस्थान सरकार से हाथ जोड़कर मदद की गुहार लगाई है. मां का कहना है कि बच्चे के अपहरण हुए 6 दिन हो गए है बच्चा अभी तक नहीं मिला है. बच्चे को वापस घर लाने में हमारी मदद करें. 

रिपोर्ट- दीपक द्विवेदी, जी मीडिया, भोपाल

Trending news

;