विधानसभा में सदस्य ने टोका, BJP विधायक ने तुरंत छोड़ दिया वेतन और भत्ता, विधायकों-मंत्रियों को दी ये सलाह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2693524

विधानसभा में सदस्य ने टोका, BJP विधायक ने तुरंत छोड़ दिया वेतन और भत्ता, विधायकों-मंत्रियों को दी ये सलाह

Bhopal news-बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने विधानसभा में बड़ी घोषणा करते हुए अपना वेतन और भत्ता छोड़ दिया है. उमाकांत शर्मा ने विधानसभा में कहा कि वे जनसेवा के लिए विधायक बने हैं, जनसेवा ही उनका उद्देश्य है. 

 

विधानसभा में सदस्य ने टोका, BJP विधायक ने तुरंत छोड़ दिया वेतन और भत्ता, विधायकों-मंत्रियों को दी ये सलाह

MLA Umakant Sharma-मध्यप्रदेश में सिरोंज सीट से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने विधानसभा में वेतन और भत्ता छोड़ने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि न ता वे वेतन लेंगे और न ही किसी तरह का भत्ता लेंगे. उमाकांत शर्मा ने कहा कि वे जनसेवा के लिए विधायक बने हैं, ऐसे में जब जनसेवा उद्देश्य है तो शासकीय लाभ लेने का कोई मतलब नहीं हैं.

बता दें कि उमाकांत शर्मा पंडित दीनदयाल उपाध्याय को अपना आदर्श मानते हैं. 

विधानसभा में किया ऐलान
विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन सिरोंज विधायक ने वेतन और भत्ता छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मैंने संकल्प लिया है, घोषणा की है कि मैं नियमों के अंतर्गत मिलने वाले वेतन भत्ते नहीं लूंगा. उमाकांत शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा सभापति महोदय, मैंने तनख्वाह छोड़ी सार्वजनिक परमपिता परमात्मा को लोकतंत्र के मंदिर में अपनी ओर से तनख्वाह भी नहीं लूंगा, यह संकल्प लेता हूं.

चर्चा के बीच किया ऐलान
दरअसल, विधानसभा में एक विषय पर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान विधायक उमाकांत शर्मा को वेतन छोड़ देने की नसीहत दी गई. सदन में एक सदस्य ने कहा कि आप भी पंडित जी तनख्वाह लेना छोड़ दो. इसके जवाब में उमाकांत शर्मा ने कहा कि आज मैं भी तनख्वाह लेना छोड़ रहा हूं. इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आप वेतन देंगे तो वो वेतन देंगे, यह पंडित जी हैं भईया.

मंत्रियों को दी सलाह 
उमाकांत शर्मा ने कहा कि राजनीति सेवा के लिये की जा रही है और इसका आदर्श जिनके पास स्वयं का घर नहीं, हमारे प्रधानमंत्री हैं। स्वयं हमारे लिये, माननीय विधायकों के लिये, सांसदों के लिये ईमानदारी से तनख्वाह लेना भी छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा  मैं प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी के राहत कोष में मैं अपना वेतन दूंगा. यही नहीं उमाकांत ने दूसरे विधायकों-मंत्रियों को भी सलाह दी कि, वो भी अपना वेतन, भत्ता और पेंशन छोड़ें.

यह भी पढ़े-भैंस ने सड़क पर किया गोबर, तो आई मालिक पर आफत, नगर-निगम ने की हैरान करने वाली कार्रवाई

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;