Ayushman Bharat Free Surgery: भोपाल के बीएमएचआरसी में जबड़े के कैंसर से पीड़ित मरीज की जटिल सर्जरी हुई. 10 साल तक गुटखा खाने से मुंह बंद हो गया था और कैंसर हड्डी तक फैल चुका था. आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क सर्जरी की गई, जिसमें छाती की मांसपेशी से नया जबड़ा तैयार किया गया.
Trending Photos
Jaw Cancer Surgery in BMHRC: भोपाल। राजधानी के मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (BMHRC) में एक बेहद जटिल सर्जरी कर डॉक्टरों ने जबड़े के कैंसर से जूझ रहे मरीज को नया जीवन दे दिया. 42 साल के सीहोर निवासी इस मरीज को 10 साल तक गुटखा खाने की लत थी, जिससे उसका मुंह पूरी तरह बंद हो गया था और कैंसर जबड़े की हड्डी तक फैल चुका था. हालत इतनी गंभीर थी कि मरीज का हार्ट सिर्फ 40% तक ही काम कर रहा था.
मरीज को सबसे पहले डेढ़ साल पहले मुंह खोलने में दिक्कत और गर्दन में गांठ होने की शिकायत हुई थी. इलाज के लिए वह एक प्राइवेट अस्पताल गया, जहां उसे रेडियोथेरेपी दी गई, लेकिन सही बीमारी का पता नहीं चल सका. धीरे-धीरे तकलीफ बढ़ती गई, तब वह भोपाल के बीएमएचआरसी पहुंचा. यहां कैंसर सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने पूरी जांच के बाद बताया कि यह जबड़े का कैंसर है जो हड्डी में फैल चुका है.
आयुष्मान के तहत इलाज
सर्जरी की जिम्मेदारी बीएमएचआरसी के सहायक प्रोफेसर डॉ. सोनवीर गौतम और उनकी टीम ने उठाई. मरीज की कमजोर हृदय स्थिति को देखते हुए सर्जरी काफी जोखिम भरी थी. फिर भी डॉक्टरों ने हिम्मत दिखाई और कैंसर से ग्रस्त जबड़े को हटाकर मरीज के सीने की मांसपेशियों (Pectoralis Major Myocutaneous Flap) से नया जबड़ा बना दिया. यह पूरी प्रक्रिया आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क की गई.
इलाज कर बचा ली जान
सर्जरी के बाद मरीज को आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां उसे अचानक हार्ट अटैक आ गया. लेकिन डॉक्टरों ने तुरंत इलाज कर उसकी जान बचा ली. अब मरीज की हालत स्थिर है और धीरे-धीरे वह सामान्य हो रहा है. डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ ही समय में वह आसानी से मुंह खोल पाएगा और खाना भी खा सकेगा.
सर्जरी में मिली सफलता
इस जटिल सर्जरी की सफलता ने एक बार फिर भोपाल के डॉक्टरों की विशेषज्ञता को साबित किया है. डॉ. गौतम और उनकी टीम ने न सिर्फ तकनीकी कुशलता दिखाई, बल्कि इंसानियत की मिसाल भी पेश की. यह मामला न सिर्फ सीहोर, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लिए एक प्रेरणा बन गया है कि सही इलाज और भरोसे से बड़ी से बड़ी बीमारी को भी मात दी जा सकती है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!