MP News-भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई है. उच्च शिक्षा विभाग ने इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज को लेकर यह फैसला जरूरी कागजात और शर्तें पूरी नहीं कर पाने पर लिया है.
Trending Photos
Bhopal News-मध्यप्रदेश के भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के कॉलेज की मान्यता को रद्द कर दिया गया है. उच्च शिक्षा विभाग ने आरिफ मसूद के इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज को लेकर यह फैसला लिया है. इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलोज को अंतरिम मान्यता मिली थी, लेकिन कॉलेज जरूरी कागजात और जो शर्ते थी उन्हें पूरी नहीं कर पाया. इसलिए कॉलेज की मान्यता को उच्चा शिक्षा विभाग ने रद्द कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, विभाग को जांच के दौरान कई अनियमितताएं भी मिलीं हैं. आरिफ मसूद का कॉलेज खानूगांव में है.
नहीं जमा कराए जरूरी दस्तावेज
उच्चा शिक्षा विभाग के अनुसार कॉलेज ने जरूरी दस्तावेज जमा नहीं किए थे. जमा कराए गए दस्तावेजों में कई कमियां पाई गईं. इसी वजह से शिक्षा विभाग ने कॉलेज की मान्यता को रद्द करने का फैसला लिया. पहले कॉलेज को मौका भी दिया गया था. जो 2025-26 सत्र के लिए था. लेकिन इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज जरूरी शर्तों को पूरा नहीं कर पाया.
विधायक ने कार्रवाई पर उठाए सवाल
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कॉलेज की मान्यता रद्द करने का कार्रवाई को सही नहीं बताया है. उनका कहना है कि यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. कॉलेज की दो बार जांच हो चुकी है, इतना ही नहीं कॉलेज का नवीनीकरण भी हो चुका है.
कॉलेज ने सभी प्रक्रियाएं पूरी की
विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि कॉलेज ने सभी प्रकार की जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की हैं. इसके बाद भी मान्यता रद्द करना उनकी समझ से परे हैं. मसूद ने विभाग के इस फैसले को पूरी तरह से अनुचित बताया है. कॉलेज प्रशासन भी इस फैसले से नाखुश हैं. बता दें कि हाईकोर्ट में विधायक आरिफ मसूद पर दूसरा मामला भी चल रहा है. बीजेपी नेता ध्रुव नारायण ने नामांकन के दौरान 50 लाख के लोन वाली बात छिपाने के एवज में याचिका दायर की थी. इस पर भी कार्रवाई अभी चल रही है.
यह भी पढ़े-अहमदाबाद हादसे ने ग्वालियर के आर्यन की छीनी जिंदगी, मेस में खा रहे थे खाना, पिछले साल हुआ था एडमिशन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!