Religious conversion-भोपाल में पति ने अपनी पत्नी को धर्म परिवर्तन नहीं करने पर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता को उसकी ननद ने भी धर्म बदलने के लिए प्रताड़ित किया, साथ ही आरोपी पति ने जान से मारने की भी धमकी दी.
Trending Photos
Bhopal conversion-मध्यप्रदेश के भोपाल में महिला को उसके पति ने धर्म परिवर्तन नहीं करने पर घर से बाहर निकाल दिया. 13 साल पहले हुई शादी के बाद दो साल पहले धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ननद ने भी उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रताड़ित किया था. जब उसने धर्म परिवर्तन नहीं किया तो उसे घर से निकाल दिया.
आरोपी पति पीड़िता के मायके पहुंचकर उसे धमकाया है और दोबारा साथ रहने का दबाव बनाया.
जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि बात नहीं मानने पर हत्या की धमकी देता है, इतना ही नहीं बेटी को जबरन छीनकर ले जाने का भी प्रयास कर चुका है. महिला की शिकायत पर शाहजहांनाबाद पुलिस ने आरोपी पति माजिद अली पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है.
धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
पुलिस के अनुसार, आरोपी माजिद और उसकी बहन तबस्सुम ने महिला को धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित किया था. यह मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है और 24 मार्च को इसमें गवाही होना है. इस मामले में समझौता करने के लिए महिला को जुलाई-2024 से प्रताड़ित किया जा रहा है. जब महिला ने समझौता करने से इनकार कर दिया तो उसकी मां और बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी.
पत्नी को मायके जाकर धमकाया
पुलिस ने बताया कि 16 मार्च को आरोपी पत्नी को धमकाने पहुंचा था. महिला ने डायल-100 पर कॉल किया. टीआई यूपीएस चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद है. पूर्व में महिला आरोपी पति पर दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज करा चुकी है. जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो वह भाग निकला.
बच्ची को उठाकर भागा था
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी माजिद उस पर लगातार धर्म परिवर्तन कर दोबारा साथ रहने का दबाव बना रहा है. वह धमकाता है अगर तुझे जिंदा रहना है तो बच्ची मुझे दे दे. नहीं तो उसे जबरन लेकर चला जाऊंगा. दिसंबर-2024 में बेटी को उठाकर भाग रहा था. शोर मचाने पर आरोपी बेटी को छोड़कर भाग निकला. तब भी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी.
यह भी पढ़े-इंदौर में गेर में लगे अनोखे पोस्टर्स, दिग्गज नेताओं पर कसे गए तंज, पढ़कर छूट जाएगी हंसी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!