MP News-भोपाल में रेलवे स्टेशन पर एक युवक कार लेकर पहुंच गया. युवक ने प्लेटफॉर्म पर ट्रैक किनारे काफी देर तक कार दौड़ाई. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Trending Photos
Bhopal Railway Station Viral Video-मध्यप्रदेश के भोपाल से चौंकाने वाले घटना सामने आई है, यहां रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक युवक कार लेकर सीधे प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया. युवक ट्रैक किनारे कार दौड़ाता रहा. स्टेशन पर हुई इस घटना से स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सिर्फ कार नहीं एक अन्य युक प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर स्कूटर चलाते हुए भी देखा गया.
इन दोनों घटनाओं को वहां पर मौजूद यात्रियों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. अब ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
कार लेकर तेजी से घुसा युवक
जानकारी के अनुसार, कार सवार युवक तेज गति से कार लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर आया और ट्रैक किनारे काफी आगे तक कार लेकर चला गया. जिस समय युवक कार लेकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचा उस समय वहां कोई ट्रेन नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इतना ही नहीं प्लेटफॉर्म 4 पर भी एक युवक स्कूटर दौड़ाते हुए दिखा.
कहां से घुसे ये वाहन
जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर पार्सल कार्यालय के सामने से स्टेशन पर वाहन अंदर घुस सकते हैं. अब ये रास्ता स्टेशन की सुरक्षा में कमजोरी बन गया है. इस रास्ते से कोई भी व्यक्ति बिना रोकटोक के प्लेटफॉर्म नंबर 6,5 और 4 तक सीधे घुस सकते हैं. इस गेट पर कोई बैरिकेड नहीं है, न ही किसी प्रकार स्थायी सुरक्षा जांच की व्यवस्था है.
जांच की कही बात
इन दोनों वीडियो के वायरल होने के बाद आरपीएफ भोपाल पोस्ट प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि हमें दो वीडियो मिले हैं. दोनों ही वीडियो की जांच की जा रही है. फिलहल इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
यह भी पढ़े-'ट्रेन में बम है', धमकी के बाद भी 400 किलोमीटर दौड़ती रही ट्रेन, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!