MP News- भोपाल में दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए युवक ने थार गाड़ी की चोरी कर ली. युवक को अपने दोस्त का जन्मदिन स्पेशल बनाना था तो उसने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया. सोशल मीडिया पर बर्थडे का बढ़ता ट्रेंड देखकर युवक को ये आईडिया आया था.
Trending Photos
Bhopal News: आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने का बुखार लोगों में इतनी तेजी से फैल रहा कि क्या सही और क्या गलत है लोग इसपर ध्यान भी नहीं दे रहे हैं. हर कोई किसी न किसी तरह से इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होना चाहता है. लोगों को वायरल ट्रेंड फॉलो करने का कीड़ा इतना तेज लग चुका है कि वे सारी हदें पार कर रहे हैं. ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है जहां एक दोस्त अपने दोस्त के लिए चोर बन बैठा. दोस्त के जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए उसकी ये हरकत उसे अब महंगी पड़ गई.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला भोपाल का है, जहां एक युवक अपने दोस्त के बर्थडे पर ऐसी रील बनाना चाहता था, जो वायरल हो जाए. रील बनाने कि लिए युवक ने सबसे पहले महिंद्रा की थार चुरा ली. उसके बाद थार के बोनट पर केक काटने का वीडियो बनाया. चोरी का मकसद बाकी लोगों की तरह बर्थडे ट्रेंड फॉलो करना था. सोशल मीडिया पर रील तो वायरल नहीं हुई लेकिन युवक पुलिस की गिरफ्त में जरूर आ गया है.
कबाड़ी को थार बेचने की कोशिश
पहले तो युवक ने थार के बोनट पर अपने दोस्त का केक कटवाया और वीडियो बनाई. इसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. काम हो जाने के बाद युवक ने थार को कबाड़ी को बेचने की कोशिश की लेकिन इसमें उसे कामयाबी नहीं मिली. क्योंकि थार चोरी होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी को थार बेचने से पहले ही उसे पकड़ लिया.
स्टेट बैंक मैनेजर की थी गाड़ी
मिली जानकारी के अनुसार, चोरी हुई थार टीटी नगर के स्टेट बैंक मैनेजर की थी. थार की कीमत इक्कीस लाख बताई जा रही जो उनके घर के सामने लगी हुई थी. मैनेजर का परिवार इंदौर गया हुआ था जिसकी वजह से उन्हें अपनी गाड़ी चोरी होने की खबर नहीं मिल पाई. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान तुलसीराम के रूप में हुई है जिसने दोस्त के बर्थडे को स्पेशल मनाने के लिए थार चोरी की फिर रेलवे स्टेशन पहुंचा, वहां अपने दोस्त के जन्मदिन का केक गाड़ी के बोनट पर रखकर काटा. कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद हम आरोपी तक पहुंच पाए हैं. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.