MP News-रेलवे टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर का प्रचार किए जाने पर नया विवाद शुरू हो गया है. टिकट पर प्रचार को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और बीजेपी पर निशाना साधा है.
Trending Photos
Operation Sindoor Promotion-मध्यप्रदेश में बीजेपी के बड़े नेताओं की बयानबाजी से देशभर में सियासत गरमाई हुई है. अब रेलवे टिकट पर पीएम मोदी की फोटो के साथ 'ऑपरेशन सिंदूर' का प्रचार करने पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का प्रचार किए जाने पर नया विवाद शुरु हो गया है.
कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए इसे सेना का अपमान बताया है.
पूर्व सीएम के मीडिया सलाहकार ने साधा निशाना
पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार किस कदर विज्ञापनजीवी है इसका उदाहरण देखिए कि रेलवे टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर को मोदी के विज्ञापन के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. ये सेना के पराक्रम को भी प्रोडक्ट की तरह बेच रहे हैं. इनसे देशभक्ति नहीं सौदेबाज़ी ही हो सकती है.
टिकट पर प्रधानमंत्री का फोटो और विज्ञापन
उन्होंने कहा कि "अब जब आप रेलवे टिकट बुक करते हैं, तो ऑनलाइन टिकट पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का विज्ञापन दिखाई देता है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और उनका बयान छपा होता है, इससे यह साफ जाहिर होता है कि भाजपा आगामी बिहार चुनाव को देखते हुए सेना के शौर्य का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए कर रही है, यह गलत है.
आईआरसीटीसी ने कहा- ये विज्ञापन नहीं
इस मामले में आईआरसीटीसी के पीआरओ वीके भट्टी ने कहा कि ये विज्ञापन नहीं, सिर्फ एक संदेश है. वहीं रेलवे के कुछ अधिकारियों ने इसपर जवाब देने से इंकार किया है.
यह भी पढ़े-घर के बाहर सूख रहे थे लड़कियों के कपड़े, पलक झपकते ही गायब हुई अंडरवियर, देखा तो...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!