MP News-मध्यप्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एसआईटी का गठन कर दिया गया है. डीजीपी कैलाश मकवाना ने सोमवार रात को जांच के लिए एसआईटी का गठन कर इसका आदेश जारी किया.
Trending Photos
Vijay Shah Controversy-कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री कुंवर विजय शाह के मामले में जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर दिया गया है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इसका आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने सोमवार रात एसआईटी का गठन कर इसका आदेश जारी किया है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. जिसमें प्रमोद वर्मा, आईजी सागर जोन, कल्याण चक्रवर्ती, डीआईजी, एसएएफ, वाहिनी सिंह, एसपी, डिंडौरी शामिल हैं.
जानिए कौन हैं SIT टीम के सदस्य
सुप्रीम कोर्ट गए थे मंत्री शाह
मंत्री विजय ने 12 मई को महू के रायकुंडा में एक कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताया था. इस बयान पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर का आदेश दिया था. 14 मई को महू के मानपुर थाने में मंत्री शाह पर एफआईआर दर्ज हुई थी. जिसके खिलाफ विजय शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई.
एसआईटी गठित करने का दिया था आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाने के आदेश दिए थे. जिसमें कहा था कि इसमें तीन IPS अधिकारी शामिल होंगे. एक IG और बाकी दो SP लेवल के अफसर होंगे. इनमें एक अधिकारी महिला होना अनिवार्य होगा. सभी अफसर मध्य प्रदेश कैडर के हो सकते हैं, लेकिन राज्य के मूल निवासी नहीं होने चाहिए. SIT 28 मई तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी.
मंत्री ने दिया था ये बयान
मंत्री विजय शाह ने 11 मई को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा था, उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा. विजय शाह ने कहा था कि अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते. इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा, कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी. देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर ले सकते हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!