mp news-भोपाल में तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या करने वाले आरोपी नशे की हालत में थे. तेज डीजे बजाकर शोर करने से रोकने के पर आरोपियों ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
Trending Photos
madhya pradesh news-राजधानी भोपाल में तीन बदमाशों ने युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक के यहां चार दिन पहले बेटे के जन्म हुआ था. रविवार रात शराब के नशे में तेज आवाज में डीजे बजा रहे आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी. युवक आरोपियों के पास डीजे बंद करने के लिए गया था.
घटना रात 1:30 बजे की है, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
रविवार रात अयोध्या नगर थाना इलाके के 84 एकड़ झुग्गी बस्ती में कुछ युवक तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे. पड़ोस में रहने वाले मनोज चोरे को चार दिन पहले बेटा हुआ था, डीजे की तेज आवाज के कारण बेटा सो नहीं पा रहा था. मनोज ने तेज आवाज में डीजे बजाने पर आपत्ति जताई, जब डीजे बंद करने के लिए कहने गया तो वहां विवाद हो गया.
चाकू से रेता गला
विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने पहले युवक से मारपीट की. दो लोगों ने मनोज के हाथ और पैर पकड़े, तीसरे ने गला रेता और हाथ की कलाई की नस काट दी. वारदात के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. शोर सुनकर परिजन और पड़ोसी बाहर निकले. मनोज को अस्पताल लेकरपहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
खून से लथपथ होकर दौड़ा
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घायल अवस्था में मनोज अपनी झुग्गी की तरफ दौड़ा, लेकिन रास्ते में ही बेसुध होकर गिर पड़ा. घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन काफी देर तक पुलिस नहीं आई. बता दें कि मुख्य आरोपी प्रहलाद कुशवाह 8 महीने पहले ही मोहल्ले में रहने आया था. मृतक मनोज मजदूरी करता था, वह अपन परिवार के साथ झुग्गी में रहता था.