MP शिक्षा विभाग ने बढ़ाई UG और PG में रजिस्ट्रेशन की तारीख, जानें न्यू डेट
Advertisement

MP शिक्षा विभाग ने बढ़ाई UG और PG में रजिस्ट्रेशन की तारीख, जानें न्यू डेट

शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर कहा कि जिन छात्रों ने अभी तक यूजी और पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे अब 31 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. लेकिन उन्हें इसके लिए लेट शुल्क देनी होगी.

फाइल फोटो.

भोपाल: मध्य प्रदेश में यूजी और पीजी के लिए फॉर्म नहीं भर पाने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. अब  छात्र यूजी और पीजी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लेट फीस के साथ 31 मई तक भर सकते हैं. इस बात की जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने खुद दी. 

शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर कहा कि जिन छात्रों ने अभी तक यूजी और पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे अब 31 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. लेकिन उन्हें इसके लिए लेट शुल्क देनी होगी.

 

आपको बता दें कि इस बार कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से प्रदेश में यूजी और पीजी की परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से कराई जाएंगी. यानि कि छात्र घर बैठकर परीक्षा दे सकेंगे. ये परीक्षाएं जून में आयोजित की जाएंगी, जबकि रिजल्ट जुलाई में जारी किया जाएगा. वहीं, यूजी के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी. 

इधर, बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. इन छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया जाएगा. जबकि 12वीं के छात्रों की परीक्षा जून के पहले सप्ताह से आयोजित की जाएगी. 

WATCH LIVE TV

Trending news