MP में किंग कोबरा प्रोजेक्ट को बड़ा झटका! कर्नाटक से आए Cobra नागार्जुन की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2806663

MP में किंग कोबरा प्रोजेक्ट को बड़ा झटका! कर्नाटक से आए Cobra नागार्जुन की मौत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दुःखद खबर सामने आई है. जहां किंग कोबरा प्रोजेक्ट को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, राजधानी भोपाल स्थित किंग कोबरा की अचनाक मौत हो गई. कोबरा सांप नागार्जुन को दो महीने पहले कर्नाटक के मैंगलोर से भोपाल लाया गया था.

प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर

King Cobra Brought From Karnataka To Bhopal Dies: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दुःखद खबर सामने आई है. जहां किंग कोबरा प्रोजेक्ट को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, राजधानी भोपाल स्थित किंग कोबरा की अचनाक मौत हो गई. कोबरा सांप नागार्जुन को दो महीने पहले कर्नाटक के मैंगलोर से भोपाल लाया गया था. जिसकी आज यानी बुधवार को अचानक मौत हो गई. फिलहाल कोबरे की मौत का कारण अज्ञात है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी. 

बता दें कि बीते 6 अप्रैल 2025 को कर्नाटक से दो नर किंग कोबरा भोपाल लाए गए थे. मध्य प्रदेश सरकार वंशवृद्धि के लिए पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क मैंगलोर से दो नर किंग कोबरा मंगवाई थी. भोपाल वन विहार में लगातार 24 घंटे इनकी निगरानी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की जा रही थी. जिसकी आज अचनाक मौत हो गई. हालांकि, एक किंग कोबरा अभी सुरक्षित है. जिसे  इंदौर के जू में वंश वृद्धि के लिए भेजा गया है.

वन विहार प्रबंधन के मुताबिक, आज यानी बुधवार को सीसीटीवी कैमरे में किंग कोबरा  'नागार्जुन' में कोई हलचल नहीं दिखाई दे रही थी. इसके बाद विशेषज्ञ डॉक्टर बाणे में पहुंचकर चेकअप किए. इस दौरान वह मृत पाया गया. 5 साल के किंग कोबरा की मौत से वन विहार में दहशत फैल गई. वहीं, किंग कोबरा सर्प का पोस्टमॉर्टम पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही उसके मौत की असली वजहों का पता चल पाएगा. 

कल तक सामान्य थी स्थिति
वन विहार में जिस किंग कोबरा सांप नागार्जुन की मौत हुई है. वह कल तक सामान्य था.  वन विहार के वन्यप्राणी चिकित्सा अधिकारी पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क मैंगलोर कर्नाटक के पशु चिकित्सा अधिकारी उसकी निगरानी के लिए लगातार संपर्क में थे. बायोलॉजिकल पार्क के पशु चिकित्सक के मुताबिक, मगंलवार शाम तक किंग कोबरा सांप की गतिविधि सामान्य थी.

ये भी पढ़ें- Ujjain Love Jihad: हिंदू लड़की को फंसाने के लिए नफीस बन गया कानू, एक थप्पड़ में उगल दी सारी सच्चाई

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी . मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;