Bhopal News: भोपाल में डॉक्टर की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतका के पति की कार में इंजेक्शन और निडल मिले हैं. शाहपुरा पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला डॉक्टर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब हाल ही में एक नया अपडेट सामने आया है.बता दें कि मृतका के पति की कार से इंजेक्शन नीडल मिले हैं और परिजनों ने मृतका के पति पर संदिग्ध आचरण का आरोप लगाया है. पुलिस मोबाइल से सबूत जुटा रही है, जिससे मौत का राज खुल सकता है. फिलहाल शाहपुरा पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: किसान की फसल में लगी आग, तो मंत्री ने संभाला मोर्चा, काफिला रोककर बुझाने खेत में उतरे
संदिग्ध अवस्था में मिला था शव
दरअसल, 25 वर्षीय डॉक्टर रिचा पांडे का शव शुक्रवार को उनके बिस्तर पर संदिग्ध हालत में मिला था, जहां उनके हाथों पर इंजेक्शन के निशान मिले थे. शनिवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. एक तरफ पुलिस मामले को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की जांच तय की जाएगी. शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि मृतिका डॉक्टर के परिवार ने दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मोबाइल से खुलेगा राज!
पुलिस के मुताबिक, मौत से करीब 9 घंटे पहले डॉक्टर ने अपने भाई को आखिरी मैसेज भेजा था, जिसमें उसने अपने मोबाइल का पासवर्ड भेजा था. और अब मृतका के पति की कार में इंजेक्शन और नीडल मिले हैं. परिजनों का कहना है कि मोबाइल में कुछ अहम सबूत हो सकते हैं पूरे मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए. इसलिए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: मंच पर पहुंचते ही सांसद ने खोया आपा, बीच सभा में अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी, जानें वजह
रिचा और अभिजीत की हुई थी लव मैरिज
बता दें कि डॉक्टर रिचा पांडे लखनऊ की रहने वाली थीं. उनकी शादी चार महीने पहले सतना निवासी डॉ.अभिजीत पांडे से हुई थी, जो डेंटिस्ट हैं और एमपी नगर में अपना निजी क्लीनिक चलाते हैं. दोनों की शादी 4 दिसंबर 2024 को लखनऊ में हुई थी और शादी के बाद वे शाहपुरा में रहने लगे थे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!