Bhopal News: भारत पाक तनाव के बाद इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है. आपको बता दें कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने पाकिस्तान और तुर्किए की वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंद लगा दिया है. जिसके कारण कुछ वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे हैं.
Trending Photos
Bhopal News: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद अब सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ने लगा है. पाकिस्तान से जो जरूरी चीजें भारत में आती थीं, उनका आना फिलहाल बंद हो गया है. इसी कारण से उन चीजों के दाम अचानक बढ़ने लगे हैं. खासकर सेंधा नमक, जो पहले 30 रुपये किलो मिलता था, अब 50 से 60 रुपये किलो में बिकने लगा है. यह नमक रोजमर्रा की पूजा-पाठ से लेकर आयुर्वेदिक इलाज तक में इस्तेमाल होता है, इसलिए इसकी मांग बनी रहती है. लेकिन सप्लाई बंद होने से इसका असर सीधे कीमतों पर दिख रहा है.
पाकिस्तान से आने वाली कई आयुर्वेदिक और हर्बल चीजें भी अब बाजार में कम होती जा रही हैं. पनीर के फूल नाम की एक औषधीय जड़ी-बूटी, जिसका उपयोग मधुमेह, अनिद्रा, अस्थमा और पेशाब से जुड़ी समस्याओं के इलाज में किया जाता है, अब 100 रुपये प्रति किलो तक महंगी हो गई है. पहले यह तुलनात्मक रूप से सस्ती मिलती थी, लेकिन अब सीमित स्टॉक के कारण इसकी कीमतें बढ़ गई हैं. जड़ी-बूटियों के थोक विक्रेता अरुण सोगानी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से कोई नया माल नहीं आ रहा है और जो थोड़ा-बहुत भंडारण में है, वही चल रहा है.
सूखे मेवे भी महंगे हुए
छुआरा, जिसे खारक भी कहा जाता है, भारत में बहुत पसंद किया जाता है, खासकर मिठाइयों और खास त्योहारों में इसका खूब उपयोग होता है. ये सूखे मेवे भी पाकिस्तान से मंगाए जाते थे, लेकिन अब इनकी आपूर्ति रुक गई है. व्यापारी के मुताबिक, छुआरे की कीमतों में भी 100 रुपये किलो तक की बढ़ोतरी हो गई है. इससे सूखे मेवे की थोक और खुदरा दोनों बाजारों में हलचल है. ग्राहक भी परेशान हैं और व्यापारी भी, क्योंकि अभी माल उपलब्ध नहीं है और जो है, उसकी कीमत लगातार चढ़ रही है.
कैट ने किया विरोध
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान के तनाव के बाद कैट ने पाकिस्तान-तुर्किए की वस्तुओं के आयाद पर प्रतिबंध लगा दिया. कैट का कहना है कि जब देश के खिलाफ कोई देश खड़ा हो, तो वहां से सामान मंगवाना देशहित में नहीं है. ऐसे में तुर्किए से जो चीजें भारत आती हैं. जैसे संगमरमर, सोना, सेब, सीमेंट, खनिज तेल आदि. उन पर भी असर पड़ सकता है. हालांकि इनमें से कई चीजों का उत्पादन भारत में भी होता है, इसलिए इनके दाम में भारी उछाल की संभावना कम है.
इन सामानों पर असर
पाकिस्तान से भारत में सेंधा नमक, छुआरे, सीमेंट, पत्थर, चूना, कपास, ऑप्टिकल आइटम, मुल्तानी मिट्टी, चमड़े की वस्तुएं, तांबा, सल्फर जैसी चीजें आती थीं. इनमें से अधिकतर चीजों का उत्पादन भारत में भी होता है, लेकिन सेंधा नमक और कुछ हर्बल वस्तुएं ऐसी हैं जिनका विकल्प जल्दी मिलना मुश्किल है. ऐसे में इनकी कीमतें बढ़नी तय हैं. बाकी सामानों पर फिलहाल उतना असर नहीं दिख रहा है, लेकिन अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो व्यापार और आम आदमी दोनों को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!