discussion on gopal bhargav-मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के बाद अध्यक्ष के कक्ष में हुई चर्चा के दौरान बड़ा ही दिलचस्प घटनाक्रम देखने को मिला. जिसमें सीएम मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय से लगाकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार तक सीनियर विधायक गोपाल भार्गव की चर्चा करते हुए नजर आए.
Trending Photos
madhya pradesh vidhansabha-मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बड़ा ही दिलचस्प घटनाक्रम सामने आया है, हालांकि इस घटनाक्रम के सियासी मायने नहीं हैं फिर भी हर तरफ इसकी चर्चा चल रही है. विधानसभा सत्र के खत्म होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में सीनियर विधायक गोपाल भार्गव की जमकर चर्चा हुई. इस चर्चा में सीएम से लगाकर नेता प्रतिपक्ष भी शामिल हुए.
विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में गोपाल भार्गव को लेकर हुए चर्चा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह चर्चा गोपाल भार्गव के सदन में दिए भाषण के बाद की है.
गोपाल भार्गव को लेकर हुई चर्चा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो विधानसभा कार्यवाही खत्म होने के बाद का है. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष, सीएम मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री, डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष और उप-नेता प्रतिपक्ष दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सीएम कहते हैं-गोपाल जी नहीं आए क्या बात है. इस पर विजयवर्गीय कहते हैं- पहली बार हमने उनके इतना बोलते हुए देखा. इसके पहले मैंने उनके इतना बोलते हुए कभी नहीं देखा. इसी बीच कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह कहते हैं-प्रवचन चल रहा था. फिर विजयवर्गीय कहते हैं-चुप्पी लेकर बैठ जाते हैं हैडलाइन बन जाती है. फिर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर कहते हैं-मुझे लगता है गोपाल जी का संसदीय जीवन में शायद पहला इतना लंबा भाषण रहा होगा. विपक्ष में रहते हुए भी वह नहीं बोलते थे.
बजट पर बोल रहे थे
दरअसल, बजट पर चर्चा के दौरान सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने बजट की सराहना करते हुए बजट को सर्वस्पर्शी बताया और कहा कि इस बजट को समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. लेकिन उसी समय विधानसभा अध्यक्ष ने 17 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा कर दी.
दोबारा बोले विधायक भार्गव
लिहाजा जब सदन की कार्यवाही स्थगित की गई उस समय गोपाल भार्गव का भाषण चर रहा था और वे बजट पर चर्चा कर रहे थे. ऐसे में जब सोमवार को दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो चर्चा वहीं से शुरू हुई जहां रुकी थी. यानी गोपाल भार्गव के उसी अधूरे वक्तव्य से. सोमवार को गोपाल भार्गव ने सदन में कई महत्वपूर्ण सवाल किए. उन्होंने धान खरीदी घोटाले पर विधायक अजय विश्नोई के सवाल का भी समर्थन किया.
9वीं बार के विधायक है भार्गव
गोपाल भागर्व सागर जिले की रहली विधानसभा सीट से 9वीं बार विधायक चुने गए हैं. इससे पहले वह शिवराज सराकर में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने 15 साल कैबिनेट मंत्री के रूप में काम किया है. हालांकि मोहन यादव सरकार में उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया. गोपाल भार्गव नेता विपक्ष भी रह चुके हैं. भार्गव मध्यप्रदेश के इकलौते नेता हैं जो लगातार 9 बार एक ही विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!