MP News-मध्यप्रदेश में मंत्री और डिप्टी सीएम के बयानों से देशभर में बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी पर हमलावर है. लेकिन इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
Trending Photos
Bhopal News-मध्यप्रदेश में इस समय सियासी घमासान मचा हुआ है. प्रदेश के जनजातीय मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी की थी तो वहीं डिप्टी सीएम के बयान का भी विरोध हो रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है. पूरे प्रदेश में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है.
इसी बीच एक घटनाक्रम घट गया है जिससे कांग्रेस पर बीजेपी ने हमला कर दिया है. बीजेपी ने कांग्रेस की देशभक्ति पर सवाल खड़े किए है.
विधायक रहे चुप
दरअसल, सेना के सम्मान में आयोजिक एक कार्यक्रम में वंदेमातरम् गायन हुआ, लेकिन वहां मौजूद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद चुपचाप खड़े रहे. उन्होंने राष्ट्रगीत नहीं गाया. राष्ट्रगीत नहीं गाने पर बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथों लिया, इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं की देशभक्ति पर भी सवाल खड़े किए.
विधायक के निवास पर था कार्यक्रम
विधायक आरिफ मसूद ने अपने निवास पर सेना के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें “वंदे मातरम्” का गायन हुआ, लेकिन कांग्रेस विधायक ने राष्ट्रगीत नहीं गाया. इस पर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने सवाल उठाया है. उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि इससे कांग्रेस का असली चेहरा फिर सामने आ गया है. कांग्रेस के लिए देशभक्ति महज दिखावे भर की ही है, उन्हें राष्ट्रगीत से परहेज़ है.
कांग्रेस कर रही है प्रदर्शन
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह के विवादास्पद बयानों के लिए एमपी कांग्रेस दोनों की खिलाफत करते हुए इस्तीफे मांग रही है. पूरे प्रदेश में मंत्रियों के पुतले फूंके जा रहे हैं. पिछले तीन दिनों कांग्रेस नेता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि विजय शाह पर हाईकोर्ट ने एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी, इस मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में होनी है.
यह भी पढ़े-'सिर कटा लेंगे लेकिन...' बाबा बागेश्वर ने फिर भरी हुंकार, एक बार फिर निकालेंगे पदयात्रा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!